इतनी सैलरी नहीं मिलती होगी जितना घोड़े पर हर महीने खर्च है! कीमत होश उड़ा देगी

1 month ago

Last Updated:February 26, 2025, 18:03 IST

Expensive horse: गुजरात के बनासकांठा में महाशिवरात्रि पर लगे हॉर्स शो में 2 करोड़ रुपये का घोड़ा हंसराज आकर्षण का केंद्र बना. मारवाड़ी नस्ल के इस घोड़े की ऊंचाई, खानपान और शाही अंदाज लोगों को खूब लुभा रहा है.

इतनी सैलरी नहीं मिलती होगी जितना घोड़े पर हर महीने खर्च है! कीमत होश उड़ा देगी

2 करोड़ का घोड़ा

गुजरात के बनासकांठा जिले के लाखनी के जसरा गांव में इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां हर साल लगने वाले भव्य अश्व मेले में इस बार दो करोड़ रुपये का घोड़ा आया है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. घोड़े का नाम हंसराज है और इसकी ऊंचाई, ताकत और शाही खान-पान की खूब चर्चा हो रही है.

2 करोड़ का घोड़ा हंसराज बना सबसे बड़ा आकर्षण
इस बार के मेले में सबसे ज्यादा चर्चा हंसराज नाम के घोड़े की हो रही है, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह घोड़ा आणंद जिले के करमसद क्षेत्र से आया है और इसकी नस्ल मारवाड़ी है. इसकी शानदार ऊंचाई, मजबूत शरीर और अनोखे चलने के अंदाज की वजह से यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कई लोग इसे खरीदने के लिए ऑफर भी दे चुके हैं, लेकिन इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया है.

खास एंबुलेंस सुविधा से होती है यात्रा
हंसराज समेत बाकी घोड़ों को खास एंबुलेंस सेवा के जरिए इधर-उधर ले जाया जाता है. इसके मालिक बृजेशभाई दिलीपभाई पटेल ने अपने सभी 20 घोड़ों के लिए एक अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा मुहैया कराई है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इन घोड़ों की देखभाल और खानपान पर हर महीने करीब 5 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं, जिसमें अकेले हंसराज पर 35,000 रुपये महीना खर्च होता है.

हंसराज की डाइट है किसी राजा से कम नहीं
इस घोड़े की देखभाल किसी शाही अंदाज से कम नहीं होती. हंसराज को हर दिन खास डाइट दी जाती है, जिसमें जौ, चना, देसी घी, गाजर, चुकंदर, सरसों और बाजरा शामिल होते हैं. इसके अलावा, इसे रोजाना करीब 10 लीटर दूध भी पिलाया जाता है. इसकी उम्र अभी सिर्फ चार साल है, लेकिन इसकी ऊंचाई 65 इंच से ज्यादा है और इसका वजन 350 किलो के करीब है.

प्रतियोगिताओं में भी हंसराज का जलवा
हंसराज अब तक कई बड़े घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है. महाराष्ट्र के अंकुश में आयोजित हॉर्स शो में इसने पहली बार चैंपियनशिप जीती थी और अब यह लाखनी के जसरा गांव में दूसरी बार अपना दमखम दिखा रहा है. इसके शानदार प्रदर्शन और दमदार चाल की वजह से इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.

First Published :

February 26, 2025, 18:03 IST

homenation

इतनी सैलरी नहीं मिलती होगी जितना घोड़े पर हर महीने खर्च है! कीमत होश उड़ा देगी

Read Full Article at Source