इतिहास रचने से महज 3 मीटर दूर है SpaDeX, ISRO ने लॉक कर दी डॉकिंग की तारीख

5 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 08:36 IST

SpaDex: इसरो ने स्पेडेक्स मिशन के बारे में ताजा अपडेट जारी किया है. इसरो ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि 15 मीटर और 3 तक करीब लाने का ट्रायल किया जा चुका है. इसरो ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है.

हाइलाइट्स

SpaDex उपग्रहों ने 3 मीटर की दूरी हासिल की.डॉकिंग का प्रयास शुरू, इसरो ने वीडियो जारी किया.भविष्य के मिशनों के लिए यह तकनीक महत्वपूर्ण.

नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने SpaDex उपग्रह यानी स्‍पेस डॉकिंग एक्‍सपेरीमेंट सैटेलाइट (SpaDeX) पर अपडेट दिया है. इसरो इस प्रोजेक्ट में दो सेटेलाइट को डॉक कराने की सफल कोशिश कर रहा है. ताजा अपडेट जारी करते हुए इसरो ने बताया कि आज यानी कि रविवार को डॉकिंग का प्रयास शुरू कर दिया है. शनिवार शाम को ‘चेजर और टारगेट’ दो उपग्रहों को एक साथ लाया गया. ये दोनों केवल 230 मीटर की दूरी पर थे. इसरो के अनुसार 15 मीटर और आगे 3 मीटर तक पहुंचने का ट्रायल कर लिया है. इसके बाद दोनों को एक सुरक्षित दूरी पर ले जाया जा रहा है.

इसरो सफल डॉकिंग और इतिहास रचने से मात्र कुछ ही कदम दूर है. इसरो ने इससे पहले भी दो बार दोनों उपग्रहों की डॉकिंग करने की कोशिश कर चुका है. इससे पहले इसरो 7 और 9 जनवरी को डॉकिंग कराने की कोशिश की थी. हालांकि, दोनों के डॉकिंग के लिए जरूरी अलाइंमेंट यानी कि संरेखण (180 डिग्री की लाइन) न मिलने की वजह से डॉकिंग सफल नहीं हो पाया था.

इसरो ने जारी किया वीडियो-

SpaDeX Docking Update:

SpaDeX satellites holding position at 15m, capturing stunning photos and videos of each other!

Read Full Article at Source