Husband Wife Crime News: पति या पिता ऐसी हरकत भी कर सकता है, इसे सोचकर ही घिन आ जाएगी. फ्रांस में डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को हाल ही में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, हालांकि उसके अपराध के आगे यह सजा बहुत कम लगती है. डोमिनिक एक रेपिस्ट है और उसने कई साल तक अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहद घटिया काम किया. कोर्ट ने जब उसे सजा सुनाई तो उसकी बेटी गुस्से से फूट पड़ी और बोली कि उसे जेल में ही मरना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 10 हजार करोड़ का महल, 1 महीने का किराया पौने 4 करोड़ रुपए, फिर जो हुआ जानकर रूह कांप जाएगी
अजनबियों से पत्नी का कराता था रेप
डोमिनिक पेलिकॉट कई दशकों तक अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ इसलिए देता रहा ताकि वह दर्जनों अजनबी लोगों से उसका रेप करवा सके. फ्रांस के इस दहला देने वाले मुकदमे में पेलिकॉट को 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. जिसके बाद उसकी बेटी कैरोलीन डेरियन ने बीबीसी से कहा कि उसका पिता हमेशा से ही यौन विकृत व्यक्ति था.
यह भी पढ़ें: कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को गजब ऑफर... बच्चा पैदा करो तो मिलेंगे 80 हजार रुपए
बेटी का भी किया रेप
डोमिनिक पेलिकॉट ने पत्नी ही नहीं बेटी के साथ भी बेहद घिनौनी हरकत की. उसकी बेटी कैरोलीन डेरियन ने कहा कि उसने उसे भी नशीला पदार्थ दिया था और उसके साथ रेप किया था. बीबीसी से इंटरव्यू में कैरोलीन ने बेहद नफरत से कहा कि उसके पिता को जेल में ही मरना चाहिए. वह एक खतरनाक आदमी है."
1 दशक से ज्यादा समय तक करता रहा अपराध
72 साल के पेलिकॉट को कोर्ट ने उसकी पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ देकर रेप करने तथा एक दशक से भी अधिक समय तक दर्जनों पुरुषों से रेप करवाने का दोषी पाया है. दक्षिण फ्रांस के शहर एविग्नन में 3 महीने तक चले पब्लिक ट्रायल के बाद इस मामले में करीब 50 सह-प्रतिवादियों को भी दोषी पाया गया तथा उन्हें तीन से 15 साल तक की सजा सुनाई गई. वहीं पेलिकॉट को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है.
सब कुछ होशोहवास में किया
पत्नी गिसेले पेलिकॉट हिम्मत और बहादुरी दिखाते हुए खुले कोर्ट में इस केस को अपने पति के खिलाफ चलाया. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. जबकि वे इस केस में बंद कमरे में सुनवाई का विकल्प चुन सकती थीं. इस केस को लेकर कैरोलीन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह एक राक्षस है या नहीं, लेकिन उसे पूरी तरह से पता था कि उसने क्या किया, वह बीमार नहीं है. उसने सब कुछ होशोहवास में किया."
पिता के पास मिली थीं बेटी की न्यूड फोटो
कैरोलीन डेरियन ने बताया कि उसे अपने पिता के पास उसकी नग्न फोटो मिली थीं. वह मानती हैं कि उसे पेलिकॉट ने नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ रेप किया. हालांकि पेलिकॉट ने इस आरोप से इनकार किया. कैरोलीन कहती हैं कि अब वह व्यक्ति उसके लिए केवल एक अजनबी और यौन अपराधी है, वे उसे अपना पिता नहीं मानती हैं.