Last Updated:January 12, 2025, 08:19 IST
Sirohi News: सिरोही पुलिस ने शनिवार को लहसुन और प्याज से भरे एक ऑटो को चैक किया तो वह चकरा गई. इस ऑटो को एक लग्जरी कार एस्कॉर्ट कर रही थी. इस ऑटो में लहसुन और प्याज के बीच डोडा पोस्त छिपाया हुआ था. पुलिस...और पढ़ें
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान में बड़े पैमाने पर डोडा-पोस्त की तस्करी हो रही है. खासकर पश्चिमी राजस्थान डोडा-पोस्त की तस्करी का गढ़ बन चुका है. यहां डोडा पोस्त के तस्करों ने अपना नेटवर्क इतना स्ट्रांग बना रखा कि उसे तोड़ पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि पुलिस आए दिन इन ड्रग्स की तस्करों के खिलाफ कार्रवाइयां करती हैं लेकिन वे ‘तूं डाल-डाल तो मैं पात-पात’ की तर्ज पर उसे चकमा देने की नई-नई तरकीबें निकालते रहते हैं.
पश्चिमी राजस्थान में गुजरात से सटे सिरोही जिले में पालड़ी एम थाना इलाके में पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है. यहां पुलिस ने एक लोडिंग टैम्पो में लहसुन और प्याज के बीच डोडा पोस्त छिपाकर ले जाते हुए तीन तस्करों को पकड़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान ऑटो चालक फरार हो गया. पुलिस पकड़े गए तस्करों से उनके नेटवर्क और आका का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस तस्करों की ओर से डोडा पोस्त की तस्करी के लिए अपनाई जा रही तरकीब देखकर हैरान है.
आम्बेश्वर मंदिर के पास पुलिस ने ऑटो को पकड़ा
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को पालड़ी एम थाना इलाके में की गई. वहां पुलिस को आम्बेश्वर मंदिर के पास नेशनल हाइवे पर एक लोडिंग ऑटो जाता हुआ दिखाई. इस ऑटो को एक लग्जरी कार एस्कॉर्ट कर रही थी. इस पर पुलिस ने शक के आधार पर उस टैम्पो को रुकवाया. पुलिस ने ऑटो चालक से पूछताछ की तो उसने कहा ‘साब, लहसुन प्याज लेकर जा रहा हूं’. लेकिन इस दौरान ऑटो चालक के चेहरे पर हवाइयां उड़ती देखकर पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने उसे ऑटो चैक करवाने को कहा.
एक क्विंटल डोडा-पोस्त मिला ऑटो में
यह सुनकर चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. इससे पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. उसने तत्काल ऑटो को एक्कॉर्ट कर रही कार को भी पकड़ लिया. उसमें सवार तीन लोगों को दबोच लिया. फिर पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली. ऑटो में लहसुन-प्याज के कट्टों के बीच डोडा पोस्त के कट्टे मिले. पुलिस ने डोडा-पोस्त समेत ऑटो को जब्त कर लिया. बरामद किया गया डोडा-पोस्त का वजन करीब एक क्विंटल (93.600 किलो) मिला. इस डोडा-पोस्त की कीमत लाखों रुपये में है. पकड़े गए तस्करों में भिंडर निवासी निकेश आचार्य, खेड़ी सालवा का प्रभुराम विश्नोई और कोरी का अशोक विश्नोई शामिल है.