यह बकरी घास नहीं कांच खाती है... डॉक्टर ने पेट फाड़कर निकाले दर्जनों टुकड़े

6 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 09:26 IST

Jaisalmer News : जैसलमेर में बकरी के कांच खाने का अनोखा मामला सामने आया है. यह बकरी घास की बजाय कांच के टुकड़े चबा गई. बकरी के बीमार होने पर जब उसका ऑपरेशन किया गया तो इस मामले का खुलासा हुआ. डॉक्टर ने उसके पेट...और पढ़ें

जैसलमेर. आपने बकरी के चारा खाने की तस्वीरें कई बार देखी होगी। यह सब जानते हैं कि बकरी घास खाती है. लेकिन सरहदी जिले जैसलमेर में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जहां बकरी चारा नहीं बल्कि कांच और सेरेमिक मेंटल के टुकड़े खा जाती है. उनको खाने के बाद जब बकरी बीमार पड़ी तब इस मामले का खुलासा हुआ. पशु चिकित्सालय में बकरी का ऑपरेशन कर उसके पेट से भारी तादाद में कांच के टुकड़े और सेरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले गए हैं.

जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर निवासी पशुपालक छगन सिंह की बकरी हाल ही में बीमार हो गई. इस पर वे अपनी बकरी को लेकर जैसलमेर शहर स्थित पशु चिकित्सालय गए. वहां उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उनकी बकरी पिछले 10 दिनों से कुछ भी खा-पी नहीं रही है. चैकअप के बाद डॉक्टर ने बकरी के पेट में कांच के टुकड़े और मेटल के टुकड़े होने की बात बताई. यह सुनकर छगन सिंह को विश्वास नहीं हुआ.

जैसलमेर के रेगिस्तान में धरती फाड़कर निकला उछलता हुआ पानी, 50 घंटों में ला दिया सैलाब, हैरान रह गए लोग

रूमिनाटोमी ऑपरेशन के जरिये पेट से निकाले कांच
उसके बाद बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर वासुदेव गर्ग ने बकरी का रूमिनाटोमी ऑपरेशन कराने की सलाह दी. फिर बकरी का ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बकरी के पेट से नुकीले कांच के टुकड़े और सेरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले गए. यह देखकर पशुपालक छगन सिंह के होश उड़ गए. डॉक्टर खुद बकरी के पेट में कांच के इतने टुकड़े देखकर हैरान है.

अब बकरी की तबीयत ठीक है
अब छगन सिंह डॉक्टर का आभार जताते हुए नहीं थक रहे हैं. उन्होंने डॉक्टर और इस ऑपरेशन के लिए राज्य सरकार की ओर से दी गई नि:शुल्क चिकित्सकीय सेवाओं की सराहना की है. फिलहाल बकरी की तबीयत ठीक है. उसका इलाज चल रहा है. राजस्थान में इससे पहले भी पशुओं में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Read Full Article at Source