आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी

6 hours ago

Most Dangerous Earthquake: कुछ महीनों पहले एक स्वयंभू भविष्यवक्ता ब्रैंडन डेल बिग्स और ओक्लाहोमा के पादरी ने डोनाल्‍ड ट्रंप की हत्‍या के प्रयास की भविष्‍यवाणी की थी. यह भविष्‍यवाणी अक्षरश: सच निकली थी, जब अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले एक ट्रंप के कान को छूकर एक गोली निकल गई थी. अब उसी पादरी ने एक ऐसी भविष्‍यवाणी की है जो आपकी जान हलक में अटका देगी. मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, पादरी बिग्‍स ने अब धरती पर प्रलय आने को लेकर चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: 10 हजार करोड़ का महल, 1 महीने का किराया पौने 4 करोड़ रुपए, फिर जो हुआ जानकर रूह कांप जाएगी

10 तीव्रता का महाभूकंप

पादरी और भविष्‍यवक्‍ता ब्रैंडन डेल बिग्स ने कहा कि भगवान ने उन्हें 10 तीव्रता वाले भूकंप का एक दृश्य दिखाया है, जो पूरे अमेरिका में हजारों लोगों की जान ले सकता है. श्री बिग्स ने दावा किया है कि भूकंप न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन से टकराएगा, जो मिसौरी, अर्कांसस, टेनेसी, केंटकी और इलिनोइस तक फैल जाएगा. इससे हजारों लोग मर गए, सभी घरों की नींव हिली और वे एक झटके में जमीन पर आ गए. पादरी ने यहां तक कहा कि ये भूकंप इतना शक्तिशाली होगा कि जब यह मिसिसिपी नदी पर आएगा तो उसकी दिशा बदल जाएगी.

यह भी पढ़ें: उसे जेल में ही घुट-घुटकर मरना चाहिए...क्‍यों बेटी ने अपने पिता के लिए मांगी इतनी दर्दनाक मौत?

भयानक तबाही लाएगा 10 तीव्रता का भूकंप

वैसे तो दुनिया में अब तक का दर्ज किया गया सबसे बड़ा भूकंप 22 मई, 1960 को चिली में लगभग 1,000 मील लंबे फॉल्ट पर 9.5 तीव्रता का आया था. इससे आई सुनामी से दक्षिणी चिली, हवाई द्वीप, जापान, फिलीपींस, पूर्वी न्यूजीलैंड, दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में भयानक तबाही मची थी. कैजुअलिटी के लिहाज से दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप चीन में 1556 में आया था, जिसमें 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें: भारत के पड़ोस में रहते हैं दुनिया के सबसे मेहनतकश लोग, वजह जानकर गुस्‍सा जरूर आएगा!

क्‍या संभव है 10 तीव्रता का भूकंप?
 
हालांकि पादरी बिग्स की इस भविष्‍यवाणी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, 10 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप आ ही नहीं सकते हैं. भूकंप की तीव्रता उस भ्रंश की लंबाई से संबंधित होती है जिस पर यह घटित होता है. यानी फॉल्ट जितना लंबा होगा, भूकंप उतना ही बड़ा होगा. वर्तमान में, पृथ्वी पर कोई भी फॉल्‍ट इतना लंबा नहीं है कि इतना बड़ा भूकंप उत्पन्न हो सके.

हालांकि बिग्‍स ही नहीं कई अन्‍य भविष्‍यवक्‍ताओं जैसे बाबा वेंगा, नास्‍त्रोदमस ने साल 2025 में दुनिया में बड़ी तबाही आने की चेतावनी दी है. जिससे मानवजाति को भारी नुकसान हो सकता है. इसमें 2025 में एक विशाल क्षुद्रग्रह का पृथ्वी से टकराना और 2025 में अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप और निष्क्रिय ज्वालामुखियों के विस्फोट सहित कई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की भविष्‍यवाणी शामिल हैं.

Read Full Article at Source