इस एयरपोर्ट पर फूल ले जाने की मनाही, मलयालम अभिनेत्री पर लगा 1.14 लाख जुर्माना

6 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 13:53 IST

Airport Rule : ऑस्‍ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर ऐसा नियम लागू है कि अगर कोई फूल या पौधे लेकर जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. एक मलयालम अभिनेत्री के साथ भी ऐसा ही हुआ है और उन्‍हें गजरा ले जाने पर 1.14 ला...और पढ़ें

इस एयरपोर्ट पर फूल ले जाने की मनाही, मलयालम अभिनेत्री पर लगा 1.14 लाख जुर्मानामलयालम अभिनेत्री पर गजरे को लेकर 1.14 लाख का जुर्माना लगा है.

नई दिल्‍ली. एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता रहती है, इसका अंदाजा तो सभी को है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी एयरपोर्ट हैं जहां फूल तक ले जाने की मनाही है. एक मलयालम अभिनेत्री ने ऐसा किया तो उन्‍हें 1.14 लाख रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ा है. आखिर ऐसा क्‍यों है कि सिर्फ एक फूलों का गजरा ले जाने पर यहां मोटा जुर्माना लगाया है. इस एयरपोर्ट और कौन-कौन से ऐसे नियम हैं जो सामान्‍य रूप से अन्‍य जगहों पर नहीं दिखते हैं.

यह जगह है ऑस्‍ट्रेलिया का मेलबर्न एयरपोर्ट, जहां फूल ले जाने की मनाही है. मलयालम अभिनेत्री नव्‍या नायर हाल में ही मेलबर्न एयरपोर्ट पर गईं थी, जहां उनके पास चमेली का गजरा भी था. वैसे तो यह गजरा सिर्फ 15 सेंटीमीटर का था, लेकिन अभिनेत्री को इसके लिए 1.14 लाख रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ा है. आखिर ऐसा कौन सा नियम है जिसकी वजह से उन्‍हें सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ और इस एयरपोर्ट क्‍या ऐसे और भी नियम हैं, जो सामान्‍य तौर पर अन्‍य किसी एयरपोर्ट पर नहीं होता है.

ऑस्‍ट्रेलिया में नहीं ले जा सकते फूल
ऑस्‍ट्रेलिया ने कई तरह के पौधों और फूलों को लाने पर सख्‍त प्रतिबंध लगा रखा है. इन पौधों को हाई रिस्‍क वाली चीजों की श्रेणी में रखा गया है. उनका मानना है क‍ि इससे ऑस्‍ट्रेलिया के इकोसिस्‍टम को नुकसान पहुंच सकता है. ऑस्‍ट्रेलिया में सिर्फ बीज ही लेने की मंजूरी है, वह भी खास सर्टिफिकेशन के साथ. इन बीजों में न तो कोई मिट्टी होनी चाहिए और न ही किसी तरह की बीमारी के लक्षण. इनके साथ कोई भी पत्‍ती या तने को लेकर की भी सख्‍त मनानी है. बीज पूरी तरह साफ-सुधरे होने चाहिए.

इन चीजों को ले जाने पर रोक
ऑस्‍ट्र्रेलियाई सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सिर्फ फूल ही नहीं और भी कई चीजें हैं जिन्‍हें वहां के एयरपोर्ट से ले जाने पर रोक है. अगर कोई ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा कर रहा है तो उसे पहले ही इन चीजों के बारे में खुलासा करना होगा. ऑस्‍ट्रेलिया की प्रतिबंधित चीजों में जानवर, पौधे और बीज, बिना पैक किए हुए मांस के प्रोडक्‍ट, अंडे, अंडे से बने प्रोडक्‍ट और दूध, फल और सब्जियां, पारंपरिक औषधियां और हर्ब्‍स, ड्रग्‍स (मारिजुआना, हेरोइन, कोकेन आदि) जैसी चीजें आती हैं.

कितना है इन चीजों पर जुर्माना
ऑस्‍ट्रेलिया सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आप यहां के एयरपोर्ट पर फल, सब्जियां, अंडे, मांस और डेयरी प्रोडक्‍ट भी नहीं ले जा सकते हैं. इन प्रोडक्‍ट पर बैक्‍टीरिया आदि होने की आशंका ज्‍यादा रहती है, जो किसी तरह की बीमारी फैला सकते हैं. अगर किसी को प्‍लांट या एनमिल प्रोडक्‍ट के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर 5,500 डॉलर यानी करीब 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा यात्री का वीजा कैंसिल करने के साथ ही उनकी ऑस्‍ट्रेलिया में एंट्री को भी बैन किया जा सकता है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 13:53 IST

homebusiness

इस एयरपोर्ट पर फूल ले जाने की मनाही, मलयालम अभिनेत्री पर लगा 1.14 लाख जुर्माना

Read Full Article at Source