Last Updated:March 27, 2025, 21:56 IST
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार किया. उन्होंने अपने बयान को ऐतिहासिक तथ्य बताया. बयान के बाद उनके घर पर करणी सेना ने हमला किया.

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि वो राणा सांगा के बयान पर माफी नहीं मांगेगे. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर टिप्पणी के लिए माफी से इनकार किया.सुमन के बयान के बाद करणी सेना ने उनके घर पर हमला किया.सुमन ने अपने बयान को ऐतिहासिक तथ्य बताया और नेहरू की किताब का हवाला दिया.नई दिल्ली. राजपूत शासक राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि, ‘माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.’ एक इंटरव्यू में सुमन ने कहा कि ‘लोगों को सही बातें सुनने की आदत डालनी चाहिए’ और दृढ़ता से कहा कि ‘मैं इस जिंदगी में माफी नहीं मांगूंगा.’ सुमन की टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया था.उसमें उन्होंने राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताया था, जिन्होंने मुगल सम्राट बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया था. अपने बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘यह ऐतिहासिक तथ्य है कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया था. उनकी समझ थी कि बाबर इब्राहिम लोदी पर हमला करेगा और राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे. राणा सांगा ने अपनी बात नहीं निभाई.’
सपा सांसद ने कहा कि ‘बाद में, बाबर और राणा सांगा ने फतेहपुर सीकरी में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ी. राणा सांगा ने बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन युद्ध हार गए. यह एक तथ्य है.’ सपा सांसद ने अपने दावे का समर्थन करने के लिए ऐतिहासिक स्रोतों का हवाला दिया, जिसमें ‘बाबरनामा’ और जवाहरलाल नेहरू की ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ‘एक बड़े इतिहासकार पुनीयानी हैं, बाबरनामा है, और जहां तक मुझे याद है, जवाहरलाल नेहरू ने भी इसे डिस्कवरी ऑफ इंडिया में उल्लेख किया है… जैसा कि मैंने कहा, यह ऐतिहासिक है और मैं इसे पुष्टि करने के लिए तैयार हूं.’
बयान के बाद हिंसक प्रतिक्रिया
बहरहाल रामजीलाल सुमन के इस बयान के बाद हिंसक प्रतिक्रिया हुई. बुधवार को, करणी सेना से जुड़ी एक भीड़ ने सुमन के हरि पर्वत चौराहा के पास स्थित आवास पर हमला किया, पार्क की गई कारों को नुकसान पहुंचाया और कांच की खिड़कियां तोड़ दीं. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों को स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया, जबकि हमलावर उग्र हो गए. हिंसा के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
15 मिनट में ताजमहल देखकर अपने घर वापस आ जाएंगे दिल्लीवाले, गडकरी ने बताया पूरा प्लान
‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सुमन ने आरोप लगाया कि यह हमला उनके परिवार के लिए सीधा खतरा था. ‘उन्होंने सभी कांच की खिड़कियां तोड़ दीं, कॉलोनी में कारों को नष्ट कर दिया, और उनका इरादा मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने का था. मैंने पहले ही 22 मार्च से सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे खिलाफ धमकियों के बारे में राज्यसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया था.’ उन्होंने कहा कि हमलावर बुलडोजर के साथ भी आए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 21:56 IST