इस देश में पहली बार मिला कोयले से भी ज्यादा काला 'कोबरा' सांप, खुली रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें!

2 weeks ago

Oman Black Cobra: पूरी दुनिया में कई किस्म के सांप पाए जाते हैं, लेकिन ब्राजील को सांपों का मुल्क कहा जाता है. क्योंकि यहां सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. जबकि बाकी मुल्कों में ऐसा नहीं है. इसलिए यह मुल्क दुनिया के सबसे जहरीले और विशाल सांपों का घर भी कहा जाता है. ब्राजील के अमेजन रैनफॉरेस्ट में कई दुर्लभ और खतरनाक सांपों की प्रजातियां  ( Species ) मौजूद हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि ब्राजील में ही किंग कोबरा की कई अलग-अलग  प्रजातियां पाई जाती हैं. हालांकि, अभी भी कई ऐसे मुल्क हैं, जहां किंग कोबरा नहीं पाया जाता है. इन्हीं में से एक मुल्क था ओमान, जहां पहली बार काले कोबरा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

दरअसल, ओमान के निज़वा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने बार्सिलोना में इंस्टीट्यूट ऑफ इवोल्यूशनरी बायोलॉजी के साथ मिलकर, धोफ़र गवर्नरेट में काले कोबरा (वाल्टेरिनेशिया एजिपिया) की पहली दर्ज मौजूदगी की पुष्टि की है, जो ओमान की रेप्टाइल स्पीशीज की लिस्ट में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है.

ओमान में 22 हुई कुल सांपों की प्रजातियां
निज़वा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर नेचुरल एंड साइंस रिसर्च के नेतृत्व में किए गए स्टडी में धोफ़र के कई क्षेत्रों में रेगिस्तान में रहने वाले कोबरा की मौजूदगी की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही ओमान में वैज्ञानिक रूप से डॉक्यूमेंटेड सांप प्रजातियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

ढोफ़र में पाए गए सऊदी अरब और मिस्र में दर्ज किए गए नमूनों के समान
ये हालिया नतीजा ‘मॉर्फोबैंक’ पर प्रकाशित किए गए हैं, जो एक इंटरनेशनल ओपन-एक्सेस वैज्ञानिक डेटाबेस है, जो दुनिया भर के रिसर्चर को डेटा तक पहुंचने और शोध को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाता है. स्टडी के दौरान किए गए जेनेटिक एनालिसिस से पता चला कि ढोफ़र में पाए गए नमूने सऊदी अरब और मिस्र में दर्ज किए गए नमूनों के करीब समान हैं. माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए के सैंपल की जांच में ये पुष्टि हुई. इसे वाल्टरिनेशिया मॉर्गनी को डब्ल्यू. एजिपिया के अल्टरनेटिव के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही, इसने लंबे समय से चली आ रही टैक्सोनॉमिक बहस का प्रभावी ढंग से समाधान भी कर दिया.

किंग कोबरा की 150 सेमी हो सकती है लंबाई 
काला कोबरा एलापिडे परिवार ( Elapidae family  का एक अत्यंत जहरीला और रात में एक्टिव रहने वाला सांप है, जो अपनी एकसमान चमकदार काली स्किन के लिए जाना जाता है. हैरान करने वाली बात यह है कि वयस्क होते-होते इस सांप की  लंबाई 150 सेमी तक हो सकती है. इस प्रजाति के युवा अन्य कोबरा प्रजातियों की तुलना में कम आक्रामक रक्षात्मक व्यवहार अपनाता है. 

Read Full Article at Source