इस मोड़ पर न स्पीड ब्रेकर न तेज गति पर लगाम, नतीजा जहानाबाद हादसे में 3 की मौत

4 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 13:19 IST

Jehanabad News: जहानाबाद में बस-ट्रक टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई औह हादसे में 25 लोग घायल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है और उन्होंने सड़क सुरक्षा की अन...और पढ़ें

इस मोड़ पर न स्पीड ब्रेकर न तेज गति पर लगाम, नतीजा जहानाबाद हादसे में 3 की मौत

जहानाबाद बस-ट्रक हादसे में तीन की मौत, 25 घायल

हाइलाइट्स

जहानाबाद में बस-ट्रक टक्कर से 3 लोगों की मौत, हादसे में 25 घायल.घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया.तेजस्वी यादव ने हादसे के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

जहानाबाद/राजीव रंजन विमल. गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर जहानाबाद में शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के वक्त बस में करीब 50 बाराती सवार थे. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना मेंलगभग 25 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया. इनमें आठ की स्थिति गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग मसौढ़ी के दातमई गांव से शादी समारोह समारोह में शामिल होकर अपने गांव लाल बधासरा जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस दुर्घटना के लिए नीतीश सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटना की ओर से आ रही बस जैसे ही कनौदी मोड़ के पास पहुंची तभी गया की ओर से आ रहे हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी.हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही कडौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नया बाईपास बनने के बाद से कनौदी मोड़ पर हादसे लगातार बढ़े हैं. इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से तेज रफ्तार से वाहन चलते हैं, जिससे कई हादसे हो चुके हैं. दूसरी तरफ रेलवे ओवरब्रिज का सिर्फ एक लेन ही चालू है.

तेजस्वी यादव ने जताया दुख, सरकार पर हमला
वहीं, इस दुर्घटना पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है और इसके लिए नीतीश सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया हुआ है. इस हादसे पर तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, जहानाबाद में हुआ बस और ट्रक का भीषण हादसा सरकार की लापरवाही का नतीजा है. तीन मासूम जिंदगियां चली गईं, दर्जनों घायल हैं और नीतीश सरकार अब भी गहरी नींद में है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं, कनौदी मोड़ पर स्पीड ब्रेकर तक नहीं है, जबकि यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. ओवरब्रिज का एक ही लेन चालू है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से पूछे सवाल
तेजस्वी यादव ने सवाल पूछा है कि-क्या बिहार की जनता की जान इतनी सस्ती है? हादसों पर सिर्फ मुआवज़े की घोषणा कर देना ही सरकार की जिम्मेदारी बन गई है? हम मांग करते हैं कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और सड़क सुरक्षा की अनदेखी के लिए जवाबदेही तय की जाए. बिहार को सिर्फ सत्ता की राजनीति नहीं, संवेदनशील तेजस्वी सरकार के शासन की जरूरत है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Jehanabad,Bihar

homebihar

इस मोड़ पर न स्पीड ब्रेकर न तेज गति पर लगाम, नतीजा जहानाबाद हादसे में 3 की मौत

Read Full Article at Source