इस शहर में शुरू होगा हलाला बाजार, मुस्लिमों को रिझाने के लिए हो गए बड़े ऐलान

1 month ago

Hong Kong Planning: एक ऐसा शहर जो अपने पर्यटन को बढ़ाने के लिए मुस्लिम यात्रियों को आकर्षित करने की योजना बना रहा है. इसके लिए शहर में मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष सुविधाएं विकसित करने पर विचार किया जा रहा है. इस शहर का मानना है कि केवल मौजूदा सेवाओं को मुस्लिम अनुकूल बनाना काफी नहीं होगा बल्कि नए सांस्कृतिक अनुभव भी तैयार करने होंगे. यह शहर कोई और नहीं बल्कि हांगकांग है.हांगकांग में हलाला बाजार, रमजान बाजार भी शुरू किया जा सकता है. यहां स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम संस्कृति की झलक मिलेगी.

 इस्लामिक मानकों के अनुसार..
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग में इस्लामिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल और रेस्तरां भी विशेष कदम उठा रहे हैं. हाल ही में ‘मिरा होटल’ में आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में यह चर्चा हुई कि जिस तरह क्रिसमस और चाइनीज न्यू ईयर पर विशेष आयोजन होते हैं. उसी तरह रमजान के लिए भी उत्सव मनाया जा सकता है. मिरा होटल ने मुस्लिम मेहमानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग से हलाल किचन तैयार किया है. जहां भोजन को विशेष इस्लामिक मानकों के अनुसार बनाया जाता है.

पर्यटन बोर्ड भी इस दिशा में सक्रिय..

रिपोर्ट के मुतबिक हांगकांग पर्यटन बोर्ड भी इस दिशा में सक्रिय हो गया है. हाल ही में बोर्ड ने शहर के होटलों और आकर्षण स्थलों की मुस्लिम अनुकूलता का आकलन किया और पाया कि 53 में से 6 होटलों को उच्चतम रेटिंग प्राप्त हुई है. इनमें मिरा होटल, ग्रैंड हयात, न्यू वर्ल्ड मिलेनियम होटल, मिरा मून, कोलून शांगरी ला और ओशन पार्क मैरियट होटल शामिल हैं. इसके अलावा, हलाल प्रमाणित रेस्तरां की संख्या भी पिछले साल 100 से बढ़कर 162 हो गई है.

अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयास

हांगकांग सरकार भी मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयास कर रही है. शहर के नेता जॉन ली का चिउ और वित्त मंत्री पॉल चान मो पो ने हाल ही में मुस्लिम अनुकूल पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही. इसके तहत न केवल हलाल भोजन बल्कि नमाज की विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. हांगकांग अब मुस्लिम यात्रियों के लिए एक नया पसंदीदा पर्यटन स्थल बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Read Full Article at Source