ईरान के परमाणु ठिकानों पर स्ट्राइक कर सकता है इजरायल, जोर-शोर से चल रहा युद्धाभ्यास

6 hours ago

Israel And Iran: इजरायल जल्द ही ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले कर सकता है. इसके लिए वह तैयारी कर रहा है. इस संभावित हमले की जानकारी अमेरिका की ओर से दी गई है. 'CNN'की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अभी यह अनिश्चित है कि इजरायली अधिकारियों ने इसपर कोई फैसला लिया है या नहीं. वहीं अमेरिकी प्रशासन में भी इस बात पर कुछ मतभेद है कि क्या इस तरह के हमले होंगे या नहीं. 

ईरान पर हमले करेगा इजरायल? 
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, वॉशिंगटन में इजरायल की एंबेसी और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस खूफिया जानकारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. 'CNN''के मुताबिक खूफिया जानकारी से परिचित एक सूत्र ने बताया कि इजरायल के ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमले की संभावना हाल ही के महीनों में काफी बढ़ी है. सूत्र ने यह भी बताया कि अगर अमेरिका ईरान के साथ ऐसी डील करता है, जिसमें देश का सारा यूरेनियम नहीं हटाया जाएगा तो हमले की संभावना अधिक बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट! मुश्किल में युनुस, आर्मी चीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम बन रहा विवाद 
बता दें कि ये रिपोर्ट ऐसे मौके पर आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान के साथ उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम पर कूटनीतिक समझौता करने के मकसद से वार्ता कर रहा है. 'CNN'के मुताबिक ये खूफिया जानकारी सीनियर इजरायली ऑफिसर्स की सार्वजनिक टिप्पणियों, बातचीत और सैन्य गतिविधियों पर आधारित है, जो संभावित हमले की ओर इशारा करती है. 

ये भी पढ़ें- Bengaluru Rain: बेंगलुरू में भारी बारिश का आतंक, पानी से लबालब भरीं सड़कें, 3 लोगों की मौत

ईरान पर न्यूक्लियर प्रोग्राम से हटने का दबाव 
बता दें कि इजरायल की वायुसेना बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रही है. साथ ही उसने हथियारों की तैनाती भी तेज करनी शुरू कर दी है. कुछ अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह केवल दबाव की रणनीति हो सकती है ताकि ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम से पीछे हट सके. ऐसे में अगर अमेरिका-ईरान की बात सफल नहीं होती है तो इजरायल इस हमले को अंजाम दे सकता है.   

Read Full Article at Source