Last Updated:May 20, 2025, 17:05 IST
Bihar Liquor Smuggling: बूढ़ी गंडक नदी के किनारे दियारा इलाके में रात के अंधेरे में ट्रक से पिकअप के आसपास कई वाहन खड़े थे. इस बड़े ट्रक से शराबबंदी वाले राज्य बिहार में अवैध रूप से लाई गई शराब की बड़ी खेप अनलोड...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर उत्पाद की टीम ने ट्रक-पिकअप सहित लाखों की शराब किया जब्त
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने एक ट्रक और पिकअप पर लोड की जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त कर लिया. हालांकि, छापेमारी की जानकारी मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए, लेकिन भारी मात्रा में शराब छोड़ गए. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी.
दरअसल, उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के बूढ़ी गंडक किनारे दियारा इलाके में एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप पहुंची है और इसे अलग-अलग गाड़ियों पर अनलोड किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर दीपक कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची और ट्रक से पिकअप पर लोड की जा रही शराब को बरामद किया. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए. इसके बाद टीम ने ट्रक और पिकअप को जब्त कर उत्पाद थाना ले आई और अब बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त
पूरे मामले के बारे में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के दियारा इलाके से एक ट्रक और पिकअप पर लोड की जा रही विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए. वहीं, बरामद शराब का मिलान किया जा रहा है. दीपक कुमार ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ और भी कड़ी निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि जिले में शराब की अवैध तस्करी को रोका जा सके.
उत्पाद विभाग की टीम का गुप्त सूचना पर एक्शन
उत्पाद इंस्पेटक्टर इस प्रकार की गुप्त सूचनाओं पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ा जा सके और उन्हें कानून के दायरे में लाया जा सके. बता दें कि उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से जिले में शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है और इससे अवैध शराब तस्करों पर अंकुश लगाने की उम्मीद की जा रही है. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले को शराब मुक्त किया जा सके.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar