उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, एम्स में एडमिट, PM मोदी ने लिया हाल

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 19:16 IST

VP Jagdeep Dhankhar Health Update: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की देर रात अचानक से तबीयत बिगड़ गई. रात करीब 2 बजे उन्हें AIIMS ले जाया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल ...और पढ़ें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, एम्स में एडमिट, PM मोदी ने लिया हाल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें देर रात एम्स में भर्ती कराना पड़ा है

हाइलाइट्स

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई.देर रात उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत होने लगी.इसके बाद रविवार तड़के 2 बजे उन्हें AIIMS में एडमिट कराना पड़ा.

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें देर रात एम्स में भर्ती कराना पड़ा है. सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार तड़के करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एम्स जाकर धनखड़ का हालचाल लिया.

73 वर्षीय धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि धनखड़ की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक समर्पित टीम उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रख रही है.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

Went to AIIMS and enquired about the health of Vice President Shri Jagdeep Dhankhar Ji. I pray for his good health and speedy recovery. @VPIndia

— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025

दूसरी तरफ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि वे तेजी से ठीक हो रहे हैं और उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.”

एम्स की तरफ से बताया गया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शनिवार देर रात एम्स में भर्ती किया गया. उन्हें कुछ शारीरिक तकलीफ हो रही थी. उपराष्ट्रपति के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. इस बोर्ड में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के देखरेख में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उपराष्ट्रपति का हालचाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा एम्स पहुंचे. जल्द ही उनके स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 09, 2025, 10:05 IST

homenation

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, एम्स में एडमिट, PM मोदी ने लिया हाल

Read Full Article at Source