UK News: पति या पत्नी की मौत या फिर तलाक के बाद दूसरी शादी करने के चलन ने बीते 25 सालों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. कहा जाता है कि सही जीवनसाथी मिले तो जिंदगी स्वर्ग और गलत पार्टनर मिले तो जिंदगी जीते जी नरक बन जाती है. ये मिसाल सच बैठी ब्रिटिश लड़की कियाना पर जिसके साथ उसके पार्टनर ने इतना अत्याचार किया कि उसने दुनिया छोड़ दी. उसे मौत को गले लगाने के लिए मजबूर कर दिया गया था. जांच के दौरान कियाना के साथ हुई हैवानियत के एक एक एपिसोड का खुलासा हुआ. उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले की खौफनाक करतूतों के बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी.
कियाना की कहानी
कियाना का परीकथा वाला रोमांस उसके मंगेतर के हाथों ही बुरे सपने में बदल गया. 23 साल की कियाना पर रेयान वेलिंग्स ने दो साल के रिश्ते के दौरान कई बार जानलेवा हमला किया. रेयान ने उसे बार बार नीचा दिखाया. उसकी मौत से 11 दिन पहले भी रेयान ने कियाना पर हमला किया था.
खौफनाक दास्तान
कियाना ने जुलाई 2022 में दुनिया को अपने आखिरी नोट में यह बताने के बाद जान दे दी कि इसे मेरी हत्या समझा जाए. हालांकि इस केस में रेयान को हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया. हालांकि उसे हिंसा करने के कई मामलों में दोषी पाया गया.
कियाना उसकी शिकायत बार-बार पुलिस में करती थी. पुलिस एक्शन लेती फिर भी वो बाज नहीं आता था. कई बार पुलिस उसके घर गई. लेकिन हर बार इसे घरेलू हिंसा का सामान्य झगड़ा समझा गया जबकि बात उसकी जान पर बन आती थी.
हैवानियत
जब वो 6 महीने की प्रेगनेंट थी, उस दौरान हुई पिटाई में उसकी आंख के नीचे काला स्पॉट बन गया था. रेयान उसे बेरहमी से पीटता था. वो चेहरे पर वार करता था. उसकी मौत के पहले भी रेयान ने उसपर जानलेवा हमला किया था.
आपबीती
26 जनवरी, 2020- कियाना का भाई उसे दो बच्चों के पिता रेयान से मिलवाता है. नए रिश्ते की शुरुआत होती है. रेयान शातिर था. उसने मिलने के सात दिन में उसके चेहरे और नाम का टैटू बनवा लिया. वो ऐसी लच्छेदार बातें करता था कि कियाना को अपनी जिंदगी किसी परियों की कहानी जैसी लगती थी.
25 फ़रवरी, 2020- रेयान हिंसक हो रहा था. कियाना ने उसे मैसेज भेजा.- 'तकलीफ देना बंद करो xxxx.' दो महीने बाद रेयान ने दोस्तों से मिलने के दौरान शादी का प्रस्ताव रखा और उनकी सगाई हो गई.
3 मई, 2020- रेयान गुस्सैल हो चुका था. उसने iPhone चार्जर की केबल से कियाना का गला घोंटने की कोशिश की. रेयान अपनी पूर्व पत्नी से भी मारपीट करता था.
(कियाना और रेयान)
29 मई, 2020- रेयान ने कियाना पर बेवफ़ा होने का आरोप लगाते हुए उस पर एक स्टूल फेंका. वो उसे ज़मीन पर पटक देता है. टूटे हुए कांच से उसका पैर कट जाता है.
20 जुलाई, 2020- कियाना के पिता, रसेल की मौत हो जाती है. पिता का साया हटने के बाद रेयान उसके साथ खूब हैवानियत करता है.
28 अगस्त, 2020- कियाना, रेयान को संदेश भेजती है, 'तुमने डरा दिया... तुम बदमाश हो.'
25 दिसंबर, 2020- कियाना, रेयान से कहती है कि उसकी घिनौनी हरकतों से तंग आकर वो उसे छोड़ रही है. उसकी मां पुलिस बुलाने के लिए कहती है लेकिन वो अगले दिन रेयान से सुलह कर लेती है.
फ़रवरी, 2021- कियाना प्रेग्नेंट हो जाती है. तो रेयान उसे मोटी कहने लगता है. वो सेक्स वर्कर्स को घर बुलाता है. उसकी मेंटल हेल्थ बिगड़ जाती है. इससे पहले कियाना ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक उत्पीड़न रोज होता था. वो अन्य महिलाओं से बातकर मुझे धोखा देता था. धमकाता पागल कहता. मेरा होने वाला बच्चा छीनने की धमकी देता.'
20 फरवरी, 2021- कियाना को 3 हफ्ते के लिए मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है, क्योंकि वो सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थी.
17 अप्रैल, 2021- कियाना ने हिम्मत करके रेयान को अपने फ्लैट से बाहर निकाल दिया. फिर रेयान ने उसकी कार जलाने की धमकी दी. उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल को अपडेट करते हुए एक Video पोस्ट किया. उसमें वो उसकी कार में बैठकर, मुस्कुराते हुए लाइटर दिखा रहा था.
8 मई, 2021- रेयान ने घर में बने मंदिर और कियाना द्वारा बनाई गई उसके दिवंगत पिता की तस्वीर तोड़ दी. वो उसके पिता की राख को शौचालय में बहाने की धमकी देता है.
5 जुलाई, 2021- कियाना को छह महीने की गर्भवती होने पर रेयान ने एक आंख पर हमला करके जख्मी कर दी. वह पुलिस को बुलाती है लेकिन उनके आने से पहले, वो धमकी देता है कि पुलिस उससे उसका बच्चा ले लेगी. इसलिए पुलिस आने पर कियाना यह कहती है कि उसने मारा नहीं सिर्फ गाली दी थी. रेयान पुलिस के सामने माफ़ी मांगकर वादा करता है कि दोबारा ऐसा नहीं करेगा.
4 अगस्त, 2021- कियाना ने दूसरी बार पुलिस को फोन किया. पुलिस को बताया कि वो लोग एक दूसरे से अलग हो गए थे. फिर भी रेयान उसका फ्लैट और संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहा था. उसने अधिकारियों को बताया कि रेयान पहले भी कई बार मारपीट कर चुका था. एक बार पुलिस उसके घर पहुंची तो प्रेगनेंट कियाना सिर्फ़ तौलिया पहने बिस्तर पर रो रही थी.
13 अक्टूबर, 2021- कियाना ने अपनी बेटी को जन्म दिया. पिता बनने के बाद भी रेयान का व्यवहार नहीं बदला. उसने अपनी घरेलू जिंदगी के बारे में डायरी में लिखा- 'बहुत समय नहीं बीता जब वह मुझे फिर से चोट पहुंचाने लगा.' मुझे हर हफ़्ते सिर पर चोट लगने लगी है, भले ही वो थप्पड़ ही क्यों न हों.
21 नवंबर, 2021- कियाना की मां एंजेला ने पुलिस से कहा- रेयान उनका फ्लैट नहीं छोड़ रहा है.
4 जनवरी, 2022- कियाना ने नेशनल डोमेस्टिक एब्यूज हेल्पलाइन पर कॉल करके रेयान की शिकायत की.
15 मार्च, 2022- उसकी मां ने पहला बयान दिया. रेयान को हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है. लेकिन कियाना पुलिस से कहती है कि वो केस दर्ज नहीं कराना चाहती. तब लंकाशायर पुलिस उसके फ्लैट में पैनिक अलार्म लगाने की व्यवस्था की. हांलाकि इससे रेयान को कोई फर्क नहीं पड़ा.
13 जून, 2022- रेयान ने कियाना को उनके सोफ़े के पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और बहुत मारा.
11 जुलाई, 2022- कियाना ने पिटने के बाद खून से लथपथ होकर 999 पर फोन किया. रेयान ने उसका चेहरा दरवाजे से भिड़ा दिया. फर्श पर खून था. वो बेहोश थी उसका सिर फट गया था. कियाना को अस्पताल और रेयान को जेल भेजा जाता है. हालांकि उसे इस शर्त पर जमानत दी जाती है कि वो कियाना से दूर रहेगा.
17 जुलाई, 2022- रेयान ने कियाना को फोन पर धमाकाया. उसने पुलिस को खबर दी, लेकिन इसे ज़मानत की शर्तों का उल्लंघन न माना गया.
कियाना ने अपनी चोट की तस्वीरों के साथ अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की कहानी फेसबुक पर पोस्ट की. उसने लिखा - 'रेयान ने मुझे मार डाला. मेरी ताकत खत्म कर दी. उम्मीद है किसी और की जान इस तरह नहीं जाएगी. गुंडों को जेल में रहने दें.' द सन की रिपोर्ट के मुताबिक कियाना ने अपनी छोटी सी बेटी से माफी मांगी और थोड़ी देर बाद हाई-स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गई.