आतिशी या अल्का, कौन ज्यादा अमीर-किसके पास कितनी संपत्ति? गोल्ड-गाड़ी की डिटेल

6 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 08:16 IST

Atishi vs Alka Lamba: दिल्ली चुनाव की मुनादी हो गई है. कालकाजी सीट से आतिशी और अलका लांबा आमने-सामने हैं. दोनों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया है. जानिए किसके पास कितनी संपत्ति है?

Atishi vs Alka Lamba: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए सीएम आतिशी ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया. मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर आतिशी का मुकाबला कांग्रेस की अलका लांबा से है. अलका लांबा ने भी मंगलवार को अपना नामांकन भरा. अब दोनों ने अपनी संपत्तियों की घोषणा कर दी है. अब सवाल है कि कालकाजी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस कैंडिडेट अलका लांबा में सबसे अमीर कैंडिडेट कौन है? किसके पास कितनी संपत्ति है? यहां बताना जरूरी है कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

सबसे पहले कालका जी सीट की बात कर लेते हैं. कालकाजी सीट हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी है. मुख्यमंत्री आतिशी और अलका लांबा की भिड़ंत से यह हॉट सीट बन चुकी है. भाजपा ने भी बड़ा चेहरा उतारकर इस सीट को प्रतिष्ठा की जंग बना दिया है. आप की आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है. भाजपा नेता बिधूड़ी ने 2003, 2008 और 2013 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. वहीं, अलका लांबा करीब पांच साल तक आप में रहीं और 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गईं. कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,94,515 मतदाता हैं, जिनमें से 1,06,893 पुरुष मतदाता, 87,617 महिला मतदाता और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

आतिशी के पास कितनी संपत्ति?
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की संपत्ति 76,93,347.98 रुपये है. एफिडेविट के मुताबिक, आतिशी की संपत्ति में पिछले पांच साल में 28.66 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आतिशी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. गहनों के नाम पर केवल 10 ग्राम सोना है. उनके पास अपनी कार या कोई अन्य वाहन भी नहीं है. कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र के साथ दर्ज एफिडेविट में उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि के दो मामले लंबित होने की जानकारी दी है. उनके पास 30 हजार रुपए नकद है. उनके तीन बैंक अकाउंट हैं. एसबीआई के फ्लाईओवर मार्केट, डिफेंस कॉलोनी ब्रांच में बचत खाते में 19,93,512 रुपये और एफडी में 32,85,459 रुपये हैं. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के भोगल ब्रांच में सेविंग अकाउंट में 15,10,790 रुपये और एफडी में 7,53,613 रुपये हैं. आईसीआईसीआई बैंक के कालकाजी मेन रोड ब्रांच वाले बचत खाते में 20 हजार रुपये हैं.

अलका लांबा के पास कितनी संपत्ति?
आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस की अलका लांबा ने भी अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया है. अलका लांबा के पास कुल 3.41 करोड़ रुपए की संपत्ति है. अलका लांबा के पास 61.12 लाख रुपये और उनके एक डिपेंडेंट के पास 14.36 लाख रुपये की चल संपत्ति है. पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में 20.12 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. अलका लांबा ने गुरुग्राम में 80 लाख रुपये का 500 वर्ग फुट का कॉमर्शियल फ्लैट और दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन-1 में दो करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्ति भी घोषित की है. हलफनामे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में उनकी आय 8.28 लाख रुपए थी, जबकि 2023-24 में यह 8.91 लाख रुपए और 2022-23 में 5.35 लाख रुपए थी. इन्होंने गहने का जिक्र नहीं किया है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

January 15, 2025, 08:16 IST

homedelhi-ncr

आतिशी या अल्का, कौन ज्यादा अमीर-किसके पास कितनी संपत्ति? गोल्ड-गाड़ी की डिटेल

Read Full Article at Source