क्या आप भी दिन भर मोबाइल से चिपके रहते हैं? मुखिया जी की पहल खोल देगी आंखें

5 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 12:14 IST

Purnia News: पंचायत भवन में वॉल पेंटिंग कर कई तरह के संदेश देने का प्रयास किया गया है, जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से नन्हा बच्चा दूध पीते-पीते बेड से नीचे गिर गया है और रो रहा है लेकिन उसके मम्मी पापा मोबाइल...और पढ़ें

पूर्णिया. आज के दौर में मोबाइल लोगों के लिए आवश्यक हो गया है. मोबाइल का उपयोग जहां कई तरह से लाभदायक है. वहीं इसके कई दुष्प्रभाव भी हैं. पूर्णिया के एक मुखिया ने अपने पंचायत में मोबाइल के दुष्परिणामों को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की है. यहां मुखिया जी ने मिसाल पेश करते हुए मोबाइल के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है. मुखिया जी की पहल से अब इलाके के लोग हर रोज 2 घंटे मोबाइल से दूर रहते हैं. वहीं बच्चे मोबाइल के बजाय किताबों से पढ़ाई करते हैं.
.
दरअसल पूर्णिया के डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल ने मोबाइल के दुष्परिणामों से बचने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने अपने पंचायत भवन में वॉल पेंटिंग कर मैसेज देने का प्रयास किया है. वह स्कूलों में जाकर शिक्षकों और छात्रों से बात करते हैं और गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहे हैं. मुखिया जी के इस पहल का काफी असर भी हो रहा है.

मुखिया ने शिक्षकों से किया आग्रह

मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल आवश्यक चीज हो गई है. लेकिन, इसका काफी दुष्परिणाम भी हो रहा है. इसलिए उसने स्कूल के शिक्षकों से आग्रह किया है कि वह प्रार्थना के समय बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामों को समझाएं. इसके अलावा मुखिया जी स्कूल की बैठक में लोगों को भी जागरुक करते हैं, जिसका परिणाम है कि उसके गांव में बच्चे अब मोबाइल से दूर होकर किताब से पढ़ रहे हैं. बच्चे रोजाना पुस्तकालय में आते हैं. वहां पढ़ाई करते हैं. यहां के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी कोशिश करती हैं कि वह प्रतिदिन कम से कम एक-दो घंटा मोबाइल से दूर रहे.

वॉल पेंटिंग के जरिए समझाया

इसके लिए पंचायत भवन में वॉल पेंटिंग कर कई तरह के संदेश देने का प्रयास किया गया है, जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से नन्हा बच्चा दूध पीते-पीते बेड से नीचे गिर गया है और रो रहा है लेकिन उसके मम्मी पापा मोबाइल में व्यस्त है. वहीं दादा-दादी मोबाइल देख रहे हैं. बच्चा स्कूल से आकर खाना मांग रहा है, लेकिन उसके तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मुखिया जी ने वॉल पेंटिंग के द्वारा लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया है.

वॉल पेंटिंग के जरिए दे रहे कई संदेश

वहीं पंचायत के उप मुखिया अनिल महतो और ग्रामीण युवक मिथिलेश कुमार ने कहा कि मुखिया जी लगातार मोबाइल के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही वॉल पेंटिंग कर मोबाइल के दुष्परिणाम, योग शिक्षा, गुरुकुल शिक्षा , शराब के दुष्प्रभाव समेत कई तरह का मैसेज देने की कोशिश किए हैं, जिसका ग्रामीणों पर भी प्रभाव पड़ रहा है और लोग भी अब मोबाइल से दूर हो रहे हैं. अनावश्यक मोबाइल में समय न बिता कर अन्य कामों में समय देते हैं, जिसे काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.

स्टूडेंट्स ने भी की सराहना

वहीं छात्रा सौम्या समेत अन्य बच्चे कहते हैं कि मुखिया जी ने उनके मम्मी पापा को कहा था कि मोबाइल बच्चों को ना दें. वे लोग मोबाइल को छोड़कर अब किताबों से पढ़ते हैं. कभी-कभी पुस्तकालय भी आते हैं, जहां कई तरह की किताबें हैं. यहां आकर सभी बच्चे पढ़ते हैं. इससे काफी फायदा होता है.

Location :

Purnia,Purnia,Bihar

First Published :

January 15, 2025, 12:14 IST

homebihar

क्या आप भी दिन भर मोबाइल से चिपके रहते हैं? मुखिया जी की पहल खोल देगी आंखें

Read Full Article at Source