Opinion: ‘इंडियन स्टेट’ के ख‍िलाफ लड़ाई का क्‍या मतलब है राहुल गांधी?

3 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 16:14 IST

विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फ‍िर अपने बयानों की वजह से फंसते नजर आ रहे हैं. केंद्र सरकार, आरएसएस पर हमला करते हुए उन्‍होंने यहां तक कह द‍िया क‍ि वे इंडियन स्‍टेट के ख‍िलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

 ‘इंडियन स्टेट’ के ख‍िलाफ लड़ाई का क्‍या मतलब है राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अक्‍सर अपने बयानों से आफत मोल ले लेते हैं. कई बार उनके बयान पार्टी पर भारी पड़े हैं. इस बार भी उन्‍होंने कुछ ऐसी बात कह दी है, जो विपक्ष तो छोड़‍िए, आम ह‍िन्‍दुस्‍तानी को भी पसंद नहीं आएगी. ज‍िस कांग्रेस पार्टी ने भारत में संव‍िधान की बुन‍ियाद रखी, उसी पार्टी के नए मुख्‍यालय के उद्घाटन मौके पर राहुल गांधी ने ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) के ख‍िलाफ लड़ाई की बात कह डाली. शब्‍द तो दो ही हैं, लेकिन इसके मायने उसी संव‍िधान की मूल भावना को चोट पहुंचाने वाले हैं. राहुल गांधी आप मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी, आरएसएस पर हमले करें, यहां तक तो ठीक है. उन्‍हें मुद्दों पर घेरें, हर कोई चाहता है, लेकिन आप ये कैसे कह सकते हैं क‍ि आपकी लड़ाई ‘इंडियन स्टेट’ के ख‍िलाफ है. ऐसी भाषा तो सिर्फ नक्‍सल‍ियों, आतंक‍ियों के मुंह से ही सुनी जाती है.

पहले जान‍िए राहुल गांधी ने आख‍िर कहा क्‍या?
कांग्रेस के नए मुख्‍यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं. यदि आप मानते हैं कि हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है….क्योंकि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ से भी लड़ रहे हैं.’’

आप यहीं भूल कर बैठे
राहुल गांधी आप यहीं पर भूल कर बैठे. आप ये क्‍यों भूल गए क‍ि इसी ‘इंडियन स्टेट’ को बनाने के ल‍िए आपके पर‍िवार ने अपने जान की बाजी लगा दी. आपके नाना, नानी पूरी ज‍िंदगी इसे संवारते रहे. महाराष्‍ट्र-हर‍ियाणा में कांग्रेस पार्टी की हार क्‍या इतनी बड़ी हो गई क‍ि आप ‘इंडियन स्टेट’ को अपना दुश्मन मान बैठे. आप चुनाव आयोग से सवाल कीजिए, सरकार को चैन से बैठने मत दीजिए. एक सियासी दल होने के नाते यह आपकी ज‍िम्‍मेदारी है और कर्तव्‍य भी. लेकिन आप ये कैसे कह सकते हैं क‍ि आपकी लड़ाई भारत की पूरी व्‍यवस्‍था से है. ये तो भारत की बर्बादी के सपने देखने वाले नक्‍सली और डीप स्‍टेट एक्‍टर्स बोलते रहे हैं. जो भारत को बदनाम करना चाहते हैं, अपमान‍ित करना चाहते हैं. भारत की व्‍यवस्‍था को खार‍िज करना चाहते हैं.

बीजेपी को मिला मौका
बीजेपी को इस बयान से मौका मिल गया. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, कांग्रेस का घिनौना सच उजागर हो गया. राहुल गांधी ने वह बात स्पष्ट रूप से कह दी, जो उनका सपना है. यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोस‍िस्‍टम के अर्बन नक्‍सल‍ियों और डीप स्‍टेट एक्‍टर्स के साथ गहरे संबंध हैं. ये वे लोग हैं, जो भारत को ‘बदनाम, अपमानित और खारिज’ करना चाहते हैं. कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को प्रोत्साहित करने का रहा है जो एक कमजोर भारत चाहते हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 15, 2025, 16:14 IST

homenation

Opinion: ‘इंडियन स्टेट’ के ख‍िलाफ लड़ाई का क्‍या मतलब है राहुल गांधी?

Read Full Article at Source