Last Updated:January 15, 2025, 18:30 IST
GRP : GRP यानी राजकीय रेल पुलिस पैसेंजर्स की सुरक्षा में चौबीसों घंटे लग रहती है. GRP के जवानों ने एक बार फिर से इस बात को साबित करते हुए कुछ ही घंटों में मामले को सॉल्व कर दिया.
GRP ने मोबाइल छीनने वाले अपराधी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर मामले को सुलझा दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
ठाणे. देशभर में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें चलती हैं. इनके जरिये लाखों की संख्या में लोग अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर हजारों की तादाद में GRP और RPF के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. चलती ट्रेन के साथ ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाबल के जवान लोगों और रेलवे संपत्तियों की रक्षा करते हैं. GRP के सतर्क जवानों ने एक बार फिर से पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए सबकुछ झोंक देने की मिसाल पेश की है. घटना के कुछ ही घंटों के अंदर उसे सुलझा दिया गया. पीड़ित यात्री को उनका सामान सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मामला मुंबई के लोकल ट्रेन से जुड़ा है. ठाणे जिले में ट्रेन से सफर कर रहे एक पैसेंजर का बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी तत्काल रेल पुलिस को दी गई. अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलते ही GRP की टीम एक्शन में आ गई और फोन छीनने वाले बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई. GRP के जवानों को इसमें सफलता भी मिली. कुछ ही घंटों में मोबाइल फोन छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रेन रुकते ही घटना को दिया अंजाम
GRP के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह जब लोकल ट्रेन डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर रुकी तो आरोपी ने कथित तौर पर एक यात्री से 17,500 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन चुरा लिया. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की और दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. GRP की तरफ से तत्काल एक्शन लेने से एक तरफ जहां पैसेंजर खुश है तो दूसरी तरफ लोगों का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ा. इसके साथ ही रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस की ओर से जान झोंकने की एक मिसाल भी कायम हुई.
GRP की तारीफ
रेलवे के अधिकारियों ने आगे बताया कि आरोपी सुभम छविलाल यादव (27) को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से चोरी हुआ फोन बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. डोंबिवली रेलवे पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर किरण उंद्रे ने त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की.
Location :
Thane,Maharashtra
First Published :
January 15, 2025, 18:28 IST