रेस्टोरेंट में चल रहा था बड़ा रैकेट, रेड मारने पहुंची पुलिस, नजारा देखकर दंग !

3 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 16:19 IST

Gaya News: होटल और रेस्टोरेंट के नाम पर बड़े रैकेट का संचालन करने एक गिरोह का खुलासा हुआ है. दरअसल बिहार के गया जिले में पुलिस ने सूचना के आधार पर एक रेस्टोरेंट में छापेमारी की, इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया.

रेस्टोरेंट में चल रहा था बड़ा रैकेट, रेड मारने पहुंची पुलिस, नजारा देखकर दंग !

पुलिसिया कार्रवाई से होटल के नाम पर अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया.

हाइलाइट्स

गया में सड़क किनारे विभिन्न लाइन होटल में पुलिस ने की छापेमारीफैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा में छापेमारी के दौरान मच गया हड़कंप.पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़े रैकेट का किया खुलासा.

गया. बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना के भलुआचट्टी स्थित विभिन्न लाइन होटल में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान तीन डब्बा गांजा, 900 लीटर अवैध डीजल और भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया है. वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिया कार्रवाई से होटल के नाम पर अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. छापेमारी में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और बाराचट्टी थाने की पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड के किनारे विभिन्न होटलों में अवैध धंधे का काम चल रहा है. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही लाइन होटल संचालक होटल को बंद कर फरार हो गए. वहीं इस मौके पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलते रहेगी. उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा में छापेमारी में अवैध कोयला बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि यह ढाबा पूर्व मुखिया मनोज शाह वह उनके परिवार का बताया जा रहा है. ये लोग कोयला तस्करी का का काम करता है. पुलिस ने छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया है. वहीं इस दौरान पुलिस की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. वहीं इस छापेमारी के बाद आसपास के इलाके के लोगों के बीच तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार भी तेज है. दरअसल हाल के दिनों में पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि इस इलाके में कुछ लोग कोयले की तस्करी कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.

Location :

Gaya,Gaya,Bihar

First Published :

January 15, 2025, 16:19 IST

homebihar

रेस्टोरेंट में चल रहा था बड़ा रैकेट, रेड मारने पहुंची पुलिस, नजारा देखकर दंग !

Read Full Article at Source