Last Updated:January 15, 2025, 19:40 IST
IMD Delhi Rain Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश हो सकती है. घना कोहरा और प्रचंड ठंड का असर अभी जारी रहेगा.
दिल्ली में फिर से बारिश होने की संभावना है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों लगातार बदल रहा है. एक और पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसका असर स्पष्ट रूप से पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बुधवार देर रात से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बारिश का सिलसिला सुबह तक चलते रहने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मूड स्विंग होने का पूर्वानुमान है. पिछले दिनों भी लगातार दो बार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई थी. दूसरी तरफ, बुधवार 15 जनवरी 2025 को घने कोहरे ने जमकर कहर बरपाया. हवाई से लेकर रेल और सड़क तक पर वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर रहे. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI एयरपोर्ट) पर घने कोहरे की वजह से 300 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.
मौसम के मिजाज पर पैनी नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार देर रात से मौसम का मिजाज बदल सकता है. ‘द वेदर चैनल’ के ताजा अपडेट के अनुसार, 15 जनवरी 2025 को देर रात 10:30 बजे से मौसम करवट बदल सकता है. बारिश के साथ ही सामान्य से तेज गति से हवा चल सकती है. इसके चलते गलन बढ़ने की भी संभावना है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बारिश का दौर गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक जारी रह सकता है. ऐसे में सुबह-सुबह ऑफिस जानेवालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ दिन पहले भी ताबड़तोड़ दो बार पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हुई थी. उसके बाद पारे में गिरावट आई थी.
IGI एयरपोर्ट पर हालत खराब
बुधवार सुबह में दिल्ली घने कोहरे के आगोश में रहा. इस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई. विमानों के उड़ान भरने में काफी दिक्कतें आईं. कोहरे के कारण 6 उड़ानों का रूट बदला गया, जबकि 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. हालात ऐसे बन गए कि कुछ समय के लिए विमानों के टेक ऑफ को रोकना पड़ गया. DIAL ने दोपहर बाद बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी में सुधार हो रहा है और फ्लाइट ऑपरेशन धीरे-धीरे बहाल हो रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण सुबह 8 बजे से सुबह साढ़े 10 बजे के बीच 6 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें जयपुर भेज दिया गया.
300 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित
फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, IGI एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. इससे पहले एअर इंडिया ने बताया कि घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता और हवाई अड्डों पर विमानों की भीड़ के कारण बुधवार को दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में उड़ान संचालन प्रभावित हो सकती हैं. आईजीआई एयरपोर्ट से हर दिन 1300 फ्लाइट्स टेक ऑफ करने के साथ ही लैंड करती है. ऐसे में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 15, 2025, 19:25 IST