महाकुंभ में नहीं जा सकते! घर बैठे पा सकते हैं महा प्रसाद, ऐसे करना होगा ऑर्डर

2 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 21:05 IST

Maha Kumbh 2025: अगर कोई शख्स महाकुंभ में हिस्सा लेने नहीं पहुंच सकता है तो वो ऑनलाइन सीधे महाप्रसाद के लिए ऑर्डर कर सकता है. इसके लिए डिलिवरी ऐप वायु ने कई कंपनियों के साथ समझौता किया है.

महाकुंभ में नहीं जा सकते! घर बैठे पा सकते हैं महा प्रसाद, ऐसे करना होगा ऑर्डर

महाकुंभ-2025 में देशभर में 1.5 करोड़ महाप्रसाद ऑर्डर के लिए एक फूड डिलीवरी ऐप तैयार है. (Image:News18)

हाइलाइट्स

महाकुंभ से प्रसाद ऑनलाइन मंगवाएं.वायु ऐप ने ONDC के साथ की साझेदारी.डिलीवरी 7 दिनों के भीतर.

प्रयागराज. महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक है. जो भारत में हर 12 साल में आयोजित किया जाता है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान, लाखों श्रद्धालु इस धार्मिक उत्सव में हिस्सा लेने और त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं. अविश्वसनीय भीड़ के बावजूद, कई श्रद्धालु विभिन्न कारणों से इस महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाते हैं. हालांकि, वे अब प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के पवित्र शहरों से घर बैठे महाप्रसाद के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.

वायु नामक एक फूड डिलीवरी ऐप ने महाकुंभ 2025 के लिए 1.5 करोड़ से अधिक महाप्रसाद ऑर्डर डिलीवर करने के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी की है. ऐप के अनुसार, भक्तों को ऑर्डर देने के सात दिनों के भीतर महाप्रसाद मिल जाएगा. प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्री भी वहां से सीधे महाप्रसाद हासिल कर सकते हैं.

शुद्ध देसी घी बेसन के लड्डू का महाप्रसाद
प्रयागराज और अयोध्या से प्रसाद मौजूदा समय में वायु और ओएनडीसी खरीदार ऐप पर उपलब्ध है, जल्द ही वाराणसी में भी यह उपलब्ध होगा. शुद्ध देसी घी बेसन के लड्डू का महाप्रसाद प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में पारंपरिक तरीकों और स्वच्छता के उच्च मानकों का पालन करते हुए ताजा तैयार किया जाएगा. पर्यावरण के अनुकूल, प्लास्टिक मुक्त पैकेजिंग महाकुंभ के स्थिरता लक्ष्यों के अनुरूप है.

Maha Kumbh 2025: कमंडल और चिमटा नहीं… हाथ में Apple iPhone, डिजिटल बाबा के रंगढंग की कायल हुई कुंभ नगरी

वायु ऐप ने किया कई कंपनियों से समझौता
वायु ने पूरे भारत में 19,000 सेवा योग्य पिन कोड में निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डेल्हीवरी, ब्लूडार्ट, अमेजन शिपिंग, शिपरॉकेट और इंडिया पोस्ट सहित लॉजिस्टिक्स सेवा देने वालों के साथ भागीदारी की है. इस बीच, लाखों भक्तों ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंगलवार की सुबह त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. जो महाकुंभ 2025 का पहला ‘अमृत स्नान’ (स्नान) था.

Location :

Allahabad,Uttar Pradesh

First Published :

January 15, 2025, 21:05 IST

homenation

महाकुंभ में नहीं जा सकते! घर बैठे पा सकते हैं महा प्रसाद, ऐसे करना होगा ऑर्डर

Read Full Article at Source