Last Updated:January 15, 2025, 22:54 IST
Maha Kumbh 2025: आईआईटी बाबा के पिता करण ग्रेवाल ने कहा कि वो अपने बेटे की घर वापसी चाहते हैं. उनका कहना है कि आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. मुंबई IIT से पढ़ाई करने...और पढ़ें
IIT बाबा के पिता ने उनसे घर लौटने की गुहार लगाई है. (Image:News18)
हाइलाइट्स
आईआईटी बाबा के पिता ने बेटे से घर लौटने की अपील की. आईआईटीयन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. बाबा अभय सिंह मुंबई आईआईटी से पढ़ाई करके कनाडा में नौकरी करते थे.नई दिल्ली. इस वक्त महाकुंभ में आईआईटी बाबा की खासी चर्चा है. मुंबई आईआईटी से पढ़ाई करने वाले आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह के पिता ने अपने बेटे से घर वापस लौटने की अपील की है. News18 से खास बातचीत में IIT बाबा के पिता ने अपने बेटे के बारे में खुलकर बातचीत की. उनके पिता करण ग्रेवाल ने कहा कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. फिलहाल हम बस ये चाहते हैं कि बाबा अभय सिंह वापस घर आ जाएं. लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब संभव नहीं हो सकेगा.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता झज्जर कोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करते हैं. पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी. इसके बाद मुंबई आईआईटी से पढ़ाई किया.
कनाडा से देश लौटे IIT बाबा
अभय सिंह ने इसके बाद मास्टर्स आफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया. इतना ही नहीं अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की. मगर उसके बाद वह कनाडा छोड़कर वापस भारत लौट आए. देश वापस लौटने के बाद अभय सिंह सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमते- फिरते रहते थे.
IIT बाबा के साधु बनने से पिता दुखी
पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि उनकी बाबा अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी. उसके बाद से ही वह परिवार से दूरी बनाए हुए हैं. करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनके परिवार के सभी लोग चाहते हैं कि बाबा अभय सिंह वापस घर आ जाएं. लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब संभव नहीं हो सकेगा. गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वह मुंबई से आईआईटी पास आउट हैं. उसके बाद से ही उनकी प्रसिद्धि सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 15, 2025, 22:54 IST