Last Updated:January 15, 2025, 18:43 IST
JEE Main 2025 Exam:जेईई मेन की परीक्षा जनवरी में होनी है. इसको लेकर एनटीए ने कई गाइडलाइंस जारी की है. अगर आप भी इसकी परीक्षा में शामिल होने वाले हों तो इसके बारे में जान लें.
JEE Main 2025 Exam, NTA JEE Mains 2025: जेईई मेन परीक्षा की गाइडलाइंस जानें.
JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन्स का पेपर 1 इस महीने 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होना है. पेपर 2 का आयोजन 30 जनवरी को होगा. इस परीक्षा को लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इस बार जेईई मेन परीक्षा की निगरानी एआई के माध्यम से होगी. जेइई परीक्षा को लेकर कई तरह के सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें परीक्षार्थियों की जांच से लेकर सीसीटीवी मॉनीटरिंग तक शामिल हैं.
NTA JEE Mains 2025: तीन लेवल पर होगी जांच
जेईई मेन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की जांच तीन लेवल पर होगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग एक जगह से होगी. इस दौरान निगरानी के लिए एआई का भी उपयोग किया जाएगा. इस बार परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंटस को अंगूठे के निशान नहीं लगाने होंगे.
JEE Mains 2025: क्यूआर कोड से होगा स्कैन
जेईई मेन परीक्षा के दौरान परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड क्यूआर कोड के जरिये स्कैन किए जाएंगे. यही नहीं जेईई मेन परीक्षा में स्टूडेंटस को जूते, फुल शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े, ज्यादा डॉर्क कलर के कपड़े पहनकर आने पर रोक है. परीक्षार्थी जींस, कुर्ता, सलवार शूट, लंबी स्कर्ट, टी शर्ट और शर्ट पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
NTA JEE Mains 2025 notice: आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट
जेईई मेन की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान देना होगा कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण सेंटर के गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे. एनटीए की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक दिया जाएगा, जबकि तीन से छह बजे वाली परीक्षा के लिए प्रवेश दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक दिए जाएंगे.
Fake Degree: आपने भी तो नहीं की इस यूनिवर्सिटी से LLB? जांच में फर्जी निकली डिग्रियां
JEE Mains 2025 Exam: कितने सेंटर पर परीक्षा
जेईई मेन 2025 की परीक्षा देश के 284 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होनी है.
भाई-बहन ने एक साथ पास की PCS परीक्षा, एक बनी SDM, दूसरा शिक्षा अधिकारी
First Published :
January 15, 2025, 18:40 IST