दिल्‍लीवालों पर फिर काला साया, जिसका डर सता रहा था आख‍िरकार वही हुआ

2 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 20:32 IST

Delhi GRAP-4: दिल्‍ली में AQI का लेवल बेहद गंभीर कैटेगरी में जाने के बाद नेशनल कैपिटल में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी प्रभावी हो गई हैं.

दिल्‍लीवालों पर फिर काला साया, जिसका डर सता रहा था आख‍िरकार वही हुआ

दिल्‍ली में AQI का लेवल हाई होने के बाद GRAP-4 लागू कर दिया गया है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में इन दिनों प्रचंड ठंड का प्रकोप है. बुधवार सुबह नेशनल कैपिटल का अधिकांश हिस्‍सा घने कोहरे की चपेट में रहा. इसके चलते हवाई से लेकर रेल और रोड ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम बुरी तरह से प्रभावित रहा. डेंस फॉग की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से 300 से ज्‍यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. कुछ विमानों का रूट तक बदलना पड़ गया. दूसरी तरफ, दर्जनों की संख्‍या में ट्रेनें अपने समय से 2 से 8 घंटे तक की देरी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचीं. रोड ट्रांसपोर्ट की हालत भी बेहद खराब रही. घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर वाहन आपस में टकरा गए. अब दिल्‍लीवालों के लिए एक और बुरी खबर है. दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) बेहद गंभीर कैटेगरी में चला गया. इसे देखते हुए दिल्‍ली एनसीआर में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही स्‍कूल्‍स अब हाइब्रिड मोड में चलेंगे. फैक्ट्रियों को अपना ऑपरेशन रोकना पड़ेगा. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी सख्‍त पाबंदियां होंगी.

बुधवार को सुबह के समय रात जैसे हालात थे. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी काफी कम हो गई. इस वजह से एयर से लेकर रोड और रेल ट्रैफिक तक चरमरा गई. दिल्‍ली में AQI का लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. देश की राजधानी में ओवरऑल एक्‍यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया. हालात को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्‍ली एनसीआर में GRAP-4 लगाने का फैसल लिया. इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया. ग्रैप-4 लागू होने के बाद कई तरह की पाबंदियां भी प्रभावी हो गई हैं. स्‍कूल अब हाइब्रिड मोड में चलेंगे. इसके साथ ही फैक्ट्रियों को भी अपना ऑपरेशन रोकना पड़ा है. वाहनों पर भी कई तरह की पाबंदियां लागू हो गई हैं, ताकि एयर पॉल्‍यूशन पर कंट्रोल पाया जा सके.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 15, 2025, 20:23 IST

homedelhi-ncr

दिल्‍लीवालों पर फिर काला साया, जिसका डर सता रहा था आख‍िरकार वही हुआ

Read Full Article at Source