Last Updated:January 15, 2025, 20:58 IST
Delhi Crime News :दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 12वीं पास करते ही पिस्तौल उठा कर दो सुरक्षा गार्ड्स की हत्या सिर्फ बदला लेने के लिए कर दी.
दिल्ली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कामयाबी भी ऐसी-वैसी नहीं चार साल पुराने दो मर्डर करने वालों को गिरफ्तार किया है. इस शख्स की कहानी जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. स्पेशल सेल ने 26 साल के इस शख्स की गरिफ्तारी कर कई राज से पर्दा उठाया है. यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला यह शख्स शक्ल से जितना मासूम लगता है, उतना है नहीं. इसके कारनामे ऐसे हैं कि आप इस शख्स से नफरत करने लगेंगे. साल 2020 में दिल्ली के नरेला में इस शख्स ने दो सुरक्षा गार्ड्स की हत्या पीट-पीटकर कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने जून 2020 में इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन वह बीते चार से साल से फरार चल रहा था. इस शख्स की कहानी जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
मुजफ्फरनगर के इस शख्स को पकड़ने की जिम्मेदारी हाल ही में स्पेशल सेल को मिली थी. यह शख्स न केवल खूंखार अपराधी है बल्कि, कई हत्याओं में नामजद अभियुक्त भी है. अपराध करने के बाद यह शख्स बार-बार अपना लोकेशन बदल लेता. शातिर और खूंखार इस अपराधी को स्पेशल सेल ने बड़ी होशियारी और चालाकी से पकड़ कर बड़ा काम किया है. पहले इस शख्स की पहचान की गई और फिर उसे ट्रैक करके गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू हुआ.
दिल्ली पुलिस ने एक खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया
सनी नाम के इस अपराधी ने जून 2020 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नरेला इलाके में दो लोगों की हत्या की थी. स्थानीय पुलिस ने उसे ट्रैक करके गिरफ्तार करने के प्रयास किया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अदालत ने सनी को भगोड़ा घोषित कर दिया. ऐसे में स्पेशल ने सनी के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया. टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम तब सामने आया, जब बीते 12 दिसंबर को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि कथित सनी नजफगढ़ क्षेत्र में आने वाला है. स्पेशल सेल की टीम द्वारा जाल बिछाया गया. अब जाकर पुलिस ने सनी की गिरफ्तारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दोबारा से दर्ज किया है.
आपको बता दें पुलिस की पूछताछ में सनी ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ाई की है. पहले वह नरेला इलाके में एसी रिपेयरिंग का काम करता था. लेकिन कुछ दोस्तों के साथ मिलकर बाद में चोरी, डकैती के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा. साल 2020 में दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में दो सुरक्षा गार्डों के साथ झगड़ा किया था. उसी का बदला लेने के लिए जून 2020 में उसने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर दो सुरक्षा गार्डों की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी. इस संबंध में थाना नरेला में केस एफआईआर दर्ज हुआ. लेकिन, वह लगातार फरार चल रहा था. आरोपी शख्स पर अलग-अलग राज्यों में 7 से अधिक मामले दर्ज हैं.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
January 15, 2025, 20:58 IST