Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सिपाही रूस की तरफ से लड़ रहे हैं. इसको लेकर यूक्रेन कई बार दावे भी कर चुका है. हाल ही में 2 उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ा भी गया था. इस हफ्ते रूस के साथ हुई भीषण जंग के बाद यूक्रेनी स्पेशल फोर्स कुर्स्क इलाके के बर्फीले क्षेत्रों में शवों की खोज कर रहे थे तभी उन्हें वहां एक दर्जन से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों के शव दिखे. इनमें से एक सैनिक जिंदा था.
खुद को बम से उड़ाया
यूक्रेनी सैनिक जैसे ही उत्तर कोरियाई सैनिकों के शवों की तरफ बढ़े वैसे ही उन्होंने देखा कि एक सैनिक जिंदा था और उसने पकड़े जाने के डर खुद को ग्रेनेड से उड़ा लिया. यूक्रेनी स्पेशल फोर्स ने इसको लेकर 'X' पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुर्स्क इलाके में हुई जंग के बारे में जानकारी दी.
Watch how Ukraine’s SOF repel North Korean troops assault in russia’s Kursk region.
The special forces eliminated 17 DPRK soldiers. One North Korean soldier had set an unsuccessful trap for the rangers of the 6th Regiment and blew himself up with a grenade. pic.twitter.com/nObBOMnusI
— SPECIAL OPERATIONS FORCES OF UKRAINE (@SOF_UKR) January 13, 2025
पोस्ट में उन्होंने लिखा,' देखें कैसे यूक्रेन के SOF ने रूस के कुर्स्क इलाके में उत्तर कोरियाई सैनिकों के हमले को फेल कर दिया. विशेष बलों ने 17 DPRK सैनिकों को मार गिराया. एक उत्तर कोरियाई सैनिक ने 6वीं रेजिमेंट के रेंजरों के लिए असफल जाल बिछाया और खुद को ग्रेनेड से उड़ा दिया.'
पकड़े जाने के डर से कर रहे आत्महत्या
बता दें कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई में चारा बन रहे उत्तर कोरियाई सैनिक पकड़े जाने के डर से खुद को विस्फोट के जरिए उड़ा रहे हैं. कीव ऑफीशियल्स के मुताबिक उनके सैनिक विस्फोट से तो बच गए, लेकिन इससे उन खूफिया रिपोर्ट्स को पुख्ता कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूस-यूक्रेन के युद्ध में पकड़े जाने के डर से खुद को उड़ा रहे हैं.
पकड़े जाना मतलब देशद्रोही
'रॉयटर्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया भागे 32 साल के एक सैनिक किम ने बताया कि उत्तर कोरिया में खुद को बम से उड़ाकर आत्महत्या करना सच बात है. उन्होंने कहा कि जो सैनिक वहां लड़ने गए हैं वे ब्रेनवॉश हैं. किम के मुताबिक अगर कोई उत्तर कोरियाई सैनिक पकड़ा जाता है तो उसे वापस उत्तर कोरिया भेजा जाता है. यह मौत से भी बुरी स्थिति होती है. पकड़े गए सैनिक को देशद्रोही माना जाता है. उत्तर कोरियाई सेना में 1 आखिरी गोली को बचाने की बात की जाती है ताकि उससे खुद को मारा जा सके.