ऑनलाइन भरते हैं बिजली बिल? तो ऐसे जीत सकते हैं स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन!

3 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 13:29 IST

Mahavitaran Lucky Digital Customer Scheme: महावितरण ने 'लकी डिजिटल ग्राहक योजना' शुरू की है, जिसके तहत ऑनलाइन बिजली बिल भरने पर शानदार इनाम दिए जाएंगे. 1 जनवरी से 31 मई तक तीन महीने लगातार बिल भरने पर स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच जैसे पुरस्कार मिलेंगे.

सिंधुदुर्ग: महावितरण ने ऑनलाइन बिजली बिल भरने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ‘लकी डिजिटल ग्राहक’ नामक एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत लो टेंशन (LT) ग्राहक जो ऑनलाइन बिल भरते हैं, वे इस योजना के पात्र होंगे.

योजना का लाभ कैसे उठाएं
बता दें कि महावितरण प्रशासन के अनुसार, इस योजना के तहत 1 जनवरी से 31 मई तक लगातार तीन या उससे अधिक महीने बिजली बिल भरने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के दौरान ग्राहकों को विभिन्न ऑनलाइन भुगतान विकल्पों का उपयोग करके बिजली बिल भरने होंगे, जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, एनएसीएच, क्यूआर कोड, एनईएफटी, और आरटीजीएस आदि.

लकी ड्रॉ और इनाम
महावितरण के प्रत्येक उपविभाग स्तर (Each subdivision level of Mahavitaran) पर अप्रैल, मई और जून 2025 में हर महीने एक लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा. इस लकी ड्रॉ में हर महीने पांच विजेताओं को आकर्षक इनाम जैसे स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच दिए जाएंगे. यह योजना उन लो टेंशन (LT) चालू ग्राहकों के लिए लागू होगी, जिन्होंने 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच एक भी बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन नहीं किया है.

ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिश
बता दें कि महावितरण का कहना है कि यह योजना ग्राहकों को लाइन में खड़े होने के बजाय डिजिटल तरीके से बिजली बिल भरने की सुविधा देने के लिए बनाई गई है. डिजिटल भुगतान से ग्राहक समय, श्रम और पैसे की बचत कर सकते हैं. इस योजना के माध्यम से महावितरण यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अधिक से अधिक ग्राहक ऑनलाइन भुगतान को प्राथमिकता दें.

यहां है पाव भाजी पांडा, जहां मिलेंगे 10 अलग-अलग तरह के स्वाद, क्या आपने किया ट्राई ?

अधिक जानकारी के लिए
महावितरण की लकी डिजिटल ग्राहक योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक महावितरण की आधिकारिक वेबसाइट www.mahadiscom.in पर जा सकते हैं.

First Published :

January 15, 2025, 13:29 IST

homenation

ऑनलाइन भरते हैं बिजली बिल? तो ऐसे जीत सकते हैं स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन!

Read Full Article at Source