सरपंच हत्याकांड: अजित पवार ने लिया बड़ा एक्शन, क्या बगावत करेंगे धनंजय मुंडे?

3 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 13:30 IST

Beed News, Dhananjay Munde and Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच हत्याकांड का मामला काफी आगे बढ़ गया है. अब तक वेट एंड वाच की स्थित में रहे एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बड़ा एक्शन लिया है. इससे मंत्री धनंजय मुंडे की...और पढ़ें

महाराष्ट्र की राजनीति में बीड़ जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला काफी आगे बढ़ गया है. इस हत्याकांड में एनसीपी अजित गुट के बडे़ नेता और मंत्री धनंजय मुंडे के एक करीबी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने मंगलवार को कराड पर मकोका लगा दिया. इस कारण यह मामला और गरमा गया है. विपक्षी दल और यहां तक कि भाजपा के नेता इस मामले में धनंजय मुंडे पर निशाना साध रहे हैं. उनके इस्तीफे की मांग हो रही है.

कराड धनंजय मुंडे के बेहद करीबी हैं. इस कारण बवाल की परवाह किए बिना धनंजय मुंडे ने बुधवार को जेल में बंद कराड से मुलाकात की है. इससे राजनीति और गरमा गई है. उन्होंने कराड से मुलाकात से यह संकेत देने की कोशिश की है वह किसी दबाव की परवाह नहीं करते हैं.

अजित पवार ने लिया बड़ा एक्शन
इस बीच अजित पवार ने बड़ा एक्शन लिया है जो धनंजय मुंडे के लिए बड़ा झटका है. बीड जिले में एनसीपी अजीत पवार समूह की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी गई है. अजित पवार पिछले कई दिनों से बीड मामले पर वेट एंड वॉच की भूमिका में थे. अब पहली बार ऐसा कहा जा रहा है कि अजित पवार ने सीधे तौर पर धनंजय मुंडे के खिलाफ एक्शन लिया है. बीड के अजित पवार ग्रुप के जिला अध्यक्ष राजेश्वर चव्हाण ने जानकारी दी है कि जिले में पार्टी की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी गई है.

राष्ट्रवादी अजित पवार गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील तटकरे के निर्देशानुसार मंगलवार रात से सभी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया गया है. आगे से जिले के अधिकारियों का चयन करते हुए चरित्र सत्यापन किया जाएगा. अजित पवार गुट की ओर से फैसला लिया गया है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अधिकारियों को पार्टी में नहीं आने दिया जाएगा. दरअसल, अब तक बीड जिले की सभी कार्यकारी समितियों की नियुक्ति धनंजय मुंडे की सलाह पर की जाती थी, अब अजित पवार ने इस कार्यकारी समिति को बर्खास्त करने का फैसला किया है, जो धनंजय मुंडे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

First Published :

January 15, 2025, 13:30 IST

homemaharashtra

सरपंच हत्याकांड: अजित पवार ने लिया बड़ा एक्शन, क्या बगावत करेंगे धनंजय मुंडे?

Read Full Article at Source