Last Updated:January 15, 2025, 13:54 IST
Delhi Chunav: शरद पवार ने कहा कि ''दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना यह है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए.'' वहीं महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि "इंडिया गठबंधन में राज्य और स्थानीय चुनावों को लेकर कभी कोई बात नहीं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
शरद पवार ने दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को समर्थन का इशारा दिया.INDIA गठबंधन सिर्फ़ राष्ट्रीय चुनावों के लिए बना था: पवार.महाराष्ट्र निकाय चुनावों पर INDIA गठबंधन में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई.Delhi Chunav: देश की राजधानी दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है. इस बार फिर दिल्ली में मुकाबला में मुकाबला त्रिकोणिय है. हालांकि इंडिया गठबंधन दिल्ली के रण में बिखर चुकी है. कांग्रेस का साथ एक-एक कर उसकी सहयोगी पार्टी छोड़ रही है. आप से लेकर उद्धव की शिवसेना, राजद से तेजस्वी यादव तक बोल चुके हैं इंडिया गठबंधन टूट चुका है. वहीं महाराष्ट्र बड़े नेता और NCP शरद गुट के नेता शरद पवार ने कहा है कि कांग्रे को केजरीवाल की मदद करनी चाहिए. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर शरद पवार किसके साथ हैं.
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले चुनाव विपक्षी गठबंधन के लिए परीक्षा जैसा दिख रहा है. एनसीपी (एसपी) चीफ पवार ने मंगलवार को कहा कि इंडिया गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए बनाया गया था और स्थानीय निकाय या राज्य चुनावों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी. शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब इंडिया गठबंधन बना, तो चर्चा केवल राष्ट्रीय मुद्दों और चुनावों पर हुई थी. स्थानीय निकाय चुनावों या राज्य चुनावों को लेकर कोई बात नहीं हुई.’
पढ़ें- सरपंच हत्याकांड: अजित पवार ने लिया बड़ा एक्शन, क्या बगावत करेंगे धनंजय मुंडे?
शरद पवार ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “INDIA ब्लॉक का मतलब सिर्फ नेशनल इलेक्शन से था. दिल्ली का चुनाव अरविंद केजरीवाल का इलाका है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की पार्टी को लगातार दो बार बहुमत दिया है. इसलिए अच्छा होता, अगर हम उन्हें विश्वास में लेकर कुछ कर पाते.” उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में केजरीवाल का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना यह है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए.”
क्या कंफ्यूज हैं शरद पवार?
पवार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब आप और कांग्रेस द्वारा दिल्ली चुनाव में अकेले उतरने का फैसला करने और कई ब्लॉक नेताओं द्वारा गठबंधन को खत्म करने की मांग के बाद भारत गठबंधन में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. महाराष्ट्र में भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले उतरने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों पर एनसीपी (SP) प्रमुख ने कहा, “इंडिया गठबंधन में राज्य और स्थानीय चुनावों को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई है. अगले 10 दिनों में सभी लोग मिलकर इस (स्थानीय निकाय चुनावों) पर फैसला करेंगे.”
शरद पवार के दोनों बयान पर समझा जा सकता है कि दिल्ली में तो वह केजरीवाल को समथर्न दे रहे हैं. और कांग्रेस से बगावत कर रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में वह अभी भी उम्मीद तलाश रहे हैं. हालांकि उद्धव ठाकरे ने पहले ही इशारा दे दिया है कि वह महाराष्ट्र निकाय चुनाव में अकेले जाएंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 15, 2025, 13:54 IST