Last Updated:January 15, 2025, 12:16 IST
Fortune Telling Cow Calf: सोलापुर की सिद्धरामेश्वर महाराज यात्रा में गाय के बछड़े के साथ भाग्य बताने की एक अनोखी रस्म शामिल है. बता दें कि बछड़ा आने वाले साल के बारे में भविष्यवाणियां करता है.
सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर के ग्रामदेवता श्री शिवयोगी सिद्धरामेश्वर महाराज की महायात्रा का महत्वपूर्ण विधि मंगलवार रात पौने बारह बजे संपन्न हुई. इस यात्रा के दौरान हर साल गाय के बछड़े से भविष्यवाणी की जाती है, जो भविष्य की जानकारी देने का एक पारंपरिक तरीका है. बछड़े की हरकतों के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है, जो स्थानीय लोग धार्मिक विश्वास से जोड़कर मानते हैं.
भविष्यवाणी का पारंपरिक तरीका
महायात्रा के प्रमुख मानकरी राजशेखर हिरेहब्बू ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस साल के लिए बछड़े की भविष्यवाणी का तरीका वही पारंपरिक था. सिद्धरामेश्वर महायात्रा का तीसरा महत्वपूर्ण विधि होम प्रदीपन के बाद भविष्यवाणी की जाती है. इस विधि में देशमुख परिवार का मान्य बछड़ा पूरे दिन भूखा रखा जाता है और उसे विभिन्न प्रकार के अनाज, दालें, सब्जियां और फल दिए जाते हैं. बछड़ा जो भी वस्तु खाता या चाटता है, उसी के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है.
इस साल के अनुमान: बारिश और महंगाई
सिद्धरामेश्वर महाराज महायात्रा के प्रमुख मानकरी हिरेहब्बू के अनुसार, इस साल भारत में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही, उन्होंने भविष्यवाणी की कि दुनिया में शांति बनी रहेगी और महंगाई नहीं बढ़ेगी, बल्कि महंगाई स्थिर रहेगी. इस प्रकार के संकेत बछड़े की हरकतों से व्यक्त किए गए हैं.
सिद्धरामेश्वर महाराज की यात्रा शुरू, जुलूस में मुस्लिम भाइयों ने फूलों से किया स्वागत!
बछड़े की शांत हरकतों से भविष्यवाणी
साल 2025 के बारे में बछड़े की शांत हरकतों से अनुमान लगाया गया कि यह साल स्थिर रहेगा. बछड़े ने शुरुआत में मलमूत्र नहीं किया, जो एक महत्वपूर्ण संकेत था. इस प्रकार की हरकतों से हिरेहब्बू ने यह बताया कि इस साल बारिश का मौसम सामान्य रहेगा, और महंगाई भी पिछले साल की तरह नहीं बढ़ेगी.
(यह जानकारी धार्मिक आस्था पर आधारित है, और इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. न्यूज18 हिंदी इस जानकारी की गारंटी नहीं देता, क्योंकि यह पूर्ण रूप से आस्थाओं और विश्वासों पर निर्भर है.)
Location :
Solapur,Maharashtra
First Published :
January 15, 2025, 11:14 IST