PM मोदी ने देश को दिए तीन ब्रह्मास्त्र, दुश्मन पर समंदर से होगा प्रहार

5 hours ago

Last Updated:January 15, 2025, 11:49 IST

PM Modi Dedicate Three Naval Ships: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघषीर को देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित भी किया.

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघषीर को देश को समर्पित किया. इससे पहले पीए मोदी को महाराष्ट्र के मुंबई पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने संबोधित भी किया.

अपने संबोधन में पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आज भारत की समुद्री विरासत, नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बहुत बड़ा दिन है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय नौसेना को नई ताकत और नया विजन दिया था. आज उनकी पावन धरती पर हम 21वीं सदी की नौसेना को मजबूत करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. यह पहली बार है जब एक विध्वंसक, एक फ्रिगेट और एक पनडुब्बी, तीनों को एक साथ नौसेना में शामिल किया जा रहा है.”

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 15, 2025, 11:49 IST

homenation

PM मोदी ने देश को दिए तीन ब्रह्मास्त्र, दुश्मन पर समंदर से होगा प्रहार

Read Full Article at Source