January 15, 2025, 07:23 ISTnation NEWS18HINDI
नई दिल्ली: ट्रेन संख्या 12498 डाउन शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (अमृतसर से नई दिल्ली) चावापाल स्टेशन से गुजर रही थी. उसी समय स्टेशन मास्टर/चावापाल पवन कुमार और ऑफ साइड के पॉइंट्स मैन आनंद ने कोच संख्या एनआर- एलएस-197482 के जाम होने के कारण लाल सिग्नल दिखाया. दोनों को उस समय ट्रॉली में धुआं दिखा था. पीछे की डिस्क जाम हो जाने के कारण धुआं निकल रहा था. ट्रेन रोककर स्टेशन के अधिकारियों ने कोच की. एसएसई/कैरिज एंड वैगन सचिन शर्मा ने ट्रैन का फिटनेस दिया. ट्रेन 18:55 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई. ब्रेक वाइंडिंग की इस घटना के कारण जान माल की कोई क्षति नहीं हुई.