Last Updated:January 15, 2025, 07:00 IST
आमतौर पर क्लब के अंदर कोई भी महिला-पुरुष जा सकते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसा क्लब खुला है, जिसके अंदर मर्द नहीं जा सकते. इस क्लब में सिर्फ महिलाओं की एंट्री है. अंदर में ऐसे-ऐसे काम होते हैं, जिनके बारे में जानकर आप कहेंगे...और पढ़ें
देशभर के अलग-अलग शहरों में कई ऐसे क्लब हैं, जहां पर पुरुष और महिलाएं एक साथ बैठकर शराब पीने का आनंद उठाती हैं. इन क्लबों में डांस करने से लेकर खाने तक का इंतजाम होता है. हालांकि, कुछ ऐसे क्लब भी हैं, जहां पर बदनामी की वजह से महिलाएं नहीं जाती हैं. इन क्लबों में बार डांसर्स नाचती नजर आती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे क्लब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें मर्दों की एंट्री बैन है. यानी कि इस क्लब के अंदर पुरुष नहीं जा सकते हैं. यहां सिर्फ महिलाओं की एंट्री होती है. क्लब के अंदर में महिलाएं ऐसे-ऐसे काम करती हैं, जो उन्हें पसंद हैं. चाहे शराब पीना हो या फिर डांस करना हो, इस क्लब में महिलाएं बेधड़क सबकुछ कर सकती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, इस क्लब को भारत का पहला क्लब बताया जा रहा है, जहां पर सिर्फ महिलाओं की ही एंट्री है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को दीपांशी सिंह (Deepanshi Singh) ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में दीपांशी ने लिखा है कि महिलाओं के लिए यह क्लब बनरघट्टा रोड, बैंगलोर (Banerghatta Road, Bangalore) में खुला है. क्लब के अंदर स्नैक्स के अलावा अनलिमिटेड बीयर और शराब मिलती है, वो भी मात्र 300 रुपए में. हालांकि, ये सबकुछ सिर्फ 1 घंटे के लिए मिलता है. ऐसे में 1 घंटे से ज्यादा रुकने पर पैसा भी डबल होता चला जाएगा. इतना ही नहीं, क्लब के सारे के सारे स्टाफ में सिर्फ महिलाएं ही हैं. क्लब का नाम मिस एंड मिसेज (Ms&Mrs) है.
दीपांशी के वीडियो के मुताबिक, क्लब के अंदर महिला डीजे है. साथ ही साथ नेल आर्टिस्ट्स भी मौजूद हैं, जो क्लब में पहुंची महिलाओं के लिए नेल वर्क करती हैं. दीपांशी खुद इस क्लब के अंदर गई थीं और सारी सुविधाओं का लाभ उठाया. साथ ही साथ उन्होंने वीडियो शेयर भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्नैक्स, पिज्जा, शराब, शैम्पेन, बीयर आदि परोसा जा रहा है. लाइटिंग भी जबरदस्त है. साथ ही साथ नेल वर्क भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जैसे ही शेयर हुआ, वैसे ही वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 2 लाख 18 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. इतना ही नहीं, 15 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए ध्रुव नाम के लड़के ने लिखा है कि मुझे नहीं पता कि इनमें से कुछ लोगों की समस्या क्या है, मैं जानता हूं कि आप सभी सिर्फ पुरुषों के पब में नहीं जाते, क्योंकि वहाँ कोई महिला नहीं होगी. यह वास्तविकता है. मुझे लगता है कि हमें इससे परेशान नहीं होना चाहिए, जब तक कि पेज या पब पुरुषों पर हमला न करे या हम पर उंगली न उठाए और नफरत न दिखाए, जो कि वे स्पष्ट रूप से नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह सबसे सुरक्षित विकल्प होगा. सीमर नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि बहुत जरूरी! एक आदमी की ओर से सच कहूं तो आखिरकार लड़कियों के लिए अपनी सुरक्षा से समझौता किए बिना मौज-मस्ती करने के लिए एक सुरक्षित जगह है. इससे नफरत करने की कोई जरूरत नहीं. हालांकि, एक लड़के ने कमेंट किया है कि जो लड़कियां 100-200 रुपए देने से कतराती हैं, वो कैसे इस क्लब में 300 रुपए देंगी?
First Published :
January 15, 2025, 07:00 IST
भारत के इस क्लब में नहीं जा सकते मर्द, सिर्फ महिलाओं की एंट्री, जानिए क्यों?