Last Updated:January 15, 2025, 07:38 IST
Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम रेड करने के लिए एक झोपड़ी में पहुंची थी, जहां पीले रंग के डब्बे में कुछ था. पुलिस ने जब मौके पर तलाशी और पीले रंग के डब्बे को खोला तो...और पढ़ें
हाइलाइट्स
बिहार के वैशाली में रेड करने पहुंची पुलिस हैरान रह गयी.पुलिस ने छापेमारी के दौरान पीले रंग के कुछ डब्बे देखे.पीले रंग के डब्बों में जो मिला उसे देख पुलिस भी हैरान रह गयी.वैशाली. बिहार में पुलिस अक्षर सीक्रेट सूचना के आधार के अलग-अलग ठिकानों पर रेड करने जाती है. इस दौरान पुलिस को अलग-अलग चीजें मिलती है, जिसे देखकर पूरी टीम भी हैरान हो जाती है. बिहार के वैशाली जिले में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम रेड करने के लिए एक झोपड़ी में पहुंची थी, जहां पीले रंग के डब्बे में कुछ था. पुलिस ने जब मौके पर तलाशी और पीले रंग के डब्बे को खोला तो हैरान रह गयी.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जैसे ही पीले रंग का डब्बा खोला तो उसके अंदर से देशी शराब मिला. दरअसल बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर रखी है. इसी के तहत पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित बहलमपुर चवर के एक खेत मे बने झोपड़ी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर जो नजर देखा वो तो चौंकाने वाला था.
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खेत मे बने एक झोपड़ी में शराब बनाने का काम चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने उस जगह पर रेड की. छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने 6 गैस सिलेंडर, 6 गैस चूल्हा सहित ढेर सारे पीले डब्बे बरामद किए हैं. डब्बे के अंदर रखी गयी शराब को बहा दिया गया. वहीं पुलिस की टीम ने मौके से तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने 150 लीटर देशी शराब बरामद किया जबकि 1 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी विनष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारीयो में हड़कंप मच गया.
First Published :
January 15, 2025, 07:34 IST