एक इंटरव्यू ने दिलवा दिया 1 करोड़ का पैकेज! पहली सैलरी थी 16 लाख सालाना

3 weeks ago

Last Updated:October 03, 2025, 11:43 IST

Viral Post: सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. हाल में एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने दोस्त का सैलरी पैकेज शेयर कर सबको चौंक दिया.

एक इंटरव्यू ने दिलवा दिया 1 करोड़ का पैकेज! पहली सैलरी थी 16 लाख सालानाViral Post: सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दोस्त की सैलरी शेयर की है

नई दिल्ली (Viral Post). सोशल मीडिया जानकारियों के आदान-प्रदान का सबसे सॉलिड प्लेटफॉर्म बन गया है. ब्रेकिंग न्यूज से लेकर सेलिब्रिटीज की लाइफस्टाइल तक, एजुकेशन की खबरों से लेकर नौकरी और लोगों के सैलरी पैकेज तक, सोशल मीडिया पर सब कुछ चंद मिनटों में वायरल हो जाता है. हाल ही में वैभव अग्रवाल नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त का सैलरी पैकेज शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन दोनों ने साथ में करियर शुरू किया था और आज उनके दोस्त का पैकेज करोड़ों में है.

टेक प्रोफेशनल्स की सैलरी अन्य प्रोफेशनल्स की तुलना में बेहतर होती है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते ही उन्हें जो पैकेज ऑफर किया जाता है, वो कई अन्य प्रोफेशन्स में सालों के अनुभव वालों को भी नहीं मिलता है. वैभव अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जब सैमसंग में वो पहली नौकरी कर रहे थे, तभी वहां एक और लड़के ने जॉइन किया था (Techie High Paying Job). मात्र 3 साल में उनके दोस्त का पैकेज 10 गुना बढ़ गया है. इस सैलरी हाइक ने उन्हें बिल्कुल चौंका दिया है.

1 इंटरव्यू ने बदल दी जिंदगी

वैभव अग्रवाल ने पोस्ट में अपने दोस्त का नाम नहीं मेंशन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे दोस्त ने हाल ही में लिंक्डइन एसएसई इंटरव्यू क्रैक किया है. अब उसे 95 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है और सीटीसी 1.6 करोड़ रुपये है. वैभव ने आगे लिखा कि उनके दोस्त ने 2022 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और उसने टियर 3 कॉलेज से पढ़ाई की है.. यानी वह आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों से नहीं पढ़ा है. ये दोनों सैमसंग में 16 लाख सालाना सैलरी में साथ काम कर रहे थे.

My Friend Recently Cracked the Linked SSE Interview and he got the fucking 95LPA Package, and CTC of around 1.6 Cr.

He is just 2022 grad and tier 3 college passout.
He was with me in samsung at around 16 LPA.

This is the highest Jump I have ever seen in terms of Numbers in…

पैकेज ने उड़ा दिए होश

वैभव अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने आज तक किसी को सैलरी में इतनी हाइक मिलते हुए नहीं देखा है. उन्होंने पोस्ट के कमेंट्स में सोशल मीडिया यूजर्स से अपने दोस्तों के चौंकाने वाले पैकेज की जानकारी देने के लिए कहा है. इस पर एक यूजर ने लिखा कि वह अपने दोस्त का 1 करोड़ पैकेज सुनकर चौंक गई थीं. वहीं कुछ यूजर्स वैभव से दोस्त का प्रोफाइल और इंटरव्यू टिप्स शेयर करने के लिए भी कह रहे हैं. योशिक के नामक यूजर ने लिखा- कोई कंपनी इतना हाइक नहीं देती है.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 03, 2025, 11:43 IST

homecareer

एक इंटरव्यू ने दिलवा दिया 1 करोड़ का पैकेज! पहली सैलरी थी 16 लाख सालाना

Read Full Article at Source