एक कैमरा कर रहा था तो दूसरा एक्टिंग, मगर रील के जानलेवा शौक ने दी दर्दनाक मौत!

8 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 12:34 IST

Chhapra News: छपरा में रील बनाते समय ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई.घटना बिशनपुर ओवरब्रिज के पास हुई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक सोशल मीडिया के लिए स्टंट कर रहे थे जब तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें चपेट मे...और पढ़ें

एक कैमरा कर रहा था तो दूसरा एक्टिंग, मगर रील के जानलेवा शौक ने दी दर्दनाक मौत!

छपरा में रील बनाते समय ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत

हाइलाइट्स

छपरा में रील बनाते समय ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत.बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे दोनों युवक.रील्स बनाते समय एक युवक कैमरा कर रहा था तो दूसरा एक्टिंग.

छपरा. सारण जिले में रील बनाते समय ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना छपरा-हाजीपुर रेलखंड के बिशनपुर ओवरब्रिज के पास की है जहां दो युवकों की बीते देर शाम ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक सोशल मीडिया के लिए स्टंट करते हुए रील बना रहे थे. बताया जा रहा है कि एक युवक कैमरा संभाल रहा था जबकि दूसरा एक्टिंग कर रहा था. इसी बीच बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तेज गति से आ रही थी, लेकिन ये दोनों रील बनाने में इतने डूबे हुए थे कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला और दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसा बेहद दर्दनाक था.

मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया पश्चिमवारी गांव के दूधनाथ भगत के बेटे कल्लू कुमार और मुकुल भगत के बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है. दोनों आपस में रिश्तेदार थे और किसी काम से छपरा आए थे जहां दोनों रील बनाने रेलवे लाइन पर पहुंच गए.इसी बीच बलिया-पाटलिपुत्र ट्रेन मौके से गुजरी और दोनों चपेट में आ गए. दोनों युवक डोरीगंज के लाल बाजार क्षेत्र के किसी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे. हादसे के वक्त कल्लू वीडियो में अभिनय कर रहा था, जबकि दीपक कैमरा संभाल रहा था. इसी दौरान बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की तेज रफ्तार ट्रेन आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना इतनी भयावह थी कि युवकों के शव 500 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर बिखर गए. शवों को बोरे में भरकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर और रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहुंची और जांच शुरू की. ट्रेन के लोको पायलट से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने युवकों को रील बनाते देख ट्रेन का हॉर्न बजाया और इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन समय रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका. शव क्षत विक्षत हो चुका था जिससे पहचान में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद एक मृतक के पास मिले मोबाइल सिम के जरिए परिजनों से संपर्क हुआ और शवों की पहचान हो सकी.

First Published :

April 19, 2025, 12:34 IST

homebihar

एक कैमरा कर रहा था तो दूसरा एक्टिंग, मगर रील के जानलेवा शौक ने दी दर्दनाक मौत!

Read Full Article at Source