Last Updated:March 04, 2025, 15:37 IST
Viral News: एक रेडिट यूजर ने दावा किया कि उसे अमेजन की भर्ती टीम से कई कॉल आए लेकिन, उसने फेक समझकर उठाया ही नहीं. महीनेभर बाद जब ट्रूकॉलर पर नंबर चेक किया तो होश उड़ गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
सोचिए, अगर आपको किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिले, लेकिन आप उसे स्पैम कॉल समझकर इग्नोर कर दें! ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने लगातार आ रहे एक कॉल को ठगी समझकर नजरअंदाज कर दिया. जब उसे सच्चाई का पता चला, तो वह पछतावे से भर गया.
बार-बार आ रहा था एक अनजान नंबर से कॉल
एक शख्स ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसे एक महीने से लगातार अमेरिका के एक नंबर से कॉल आ रहा था. लेकिन उसने इसे एक अंतरराष्ट्रीय ठगी समझकर उठाने से मना कर दिया. उसने यह सोचकर सभी कॉल को इग्नोर कर दिया कि यह कोई फ्रॉड होगा.
ट्रूकॉलर पर नंबर चेक किया तो उड़ गए होश!
कई बार कॉल आने के बाद आखिरकार उसने उस नंबर को ट्रूकॉलर पर सर्च किया. जब रिजल्ट देखा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई! यह कोई स्पैम कॉल नहीं बल्कि अमेज़न की भर्ती टीम की ओर से आ रही कॉल थी. यानी, वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के जॉब कॉल को नजरअंदाज कर चुका था.
पहले भी आया था कॉल, लेकिन नहीं उठाया
उस व्यक्ति ने बताया कि पहली बार उसे यह कॉल 7 फरवरी को आया था, लेकिन उसने इसे स्पैम समझकर रिसीव नहीं किया. फिर, 25 फरवरी को गलती से उसने उसी नंबर की कॉल उठा ली, लेकिन तुरंत काट दिया. जब लगातार दोबारा कॉल आया, तब उसे संदेह हुआ और उसने नंबर की जांच करने का फैसला किया. यही वह पल था जब उसे अपनी भारी गलती का एहसास हुआ.
कॉल बैक करने पर हुआ नुकसान
गलती समझ में आते ही उसने तुरंत उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन यह कॉल किसी मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ा था और रिसीव नहीं हुआ. इस बीच, कॉल बैक करने की वजह से उसके अकाउंट से करीब एक रुपये भी कट गए. उसने रेडिट पर लिखा, “कॉल बैक नहीं हो पाया – कॉल मॉनिटर नहीं की जाती और करीब एक रुपये का शुल्क भी कट गया.”
लोगों ने दी सलाह, कहा – चिंता मत करो!
इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूजर्स ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और उसे दिलासा दिया. एक यूजर ने लिखा, “घबराने की जरूरत नहीं है, वे दोबारा कॉल करेंगे या ईमेल भेजेंगे.” वहीं, एक और शख्स ने लिखा, “हर अच्छी कंपनी कॉल के साथ ईमेल भी भेजती है. अगर वे तुमसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्हें मेल करना चाहिए था.”
खुशखबरी – दोबारा मिला कॉल!
हालांकि, इस व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी. जब उसका यह अनुभव वायरल हुआ, तो उसे एक और कॉल आया. उसने रेडिट पर अपडेट देते हुए लिखा, “आज फिर से कॉल आया (25 फरवरी). धन्यवाद सभी को!” उसकी पोस्ट को सैकड़ों अपवोट्स मिले हैं और यह तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 15:37 IST