एयरपोर्ट पर घूम रहा था शख्स, अफसर ने पूछा- कहां जा रहे हो? तलाशी लेते ही सन्न

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

एयरपोर्ट पर घूम रहा था शख्स, अफसर ने पूछा- कहा जा रहे हो? तलाशी लेते ही हर कोई सन्न

कस्टम विभाग के ऑफिसर जब इस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसके बैग की तलाशी तो हैरान रह गए. (सांकेतिक तस्वीर)कस्टम विभाग के ऑफिसर जब इस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसके बैग की तलाशी तो हैरान रह गए. (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई.एयरपोर्ट से 8 करोड़ का ड्रग्स (मारिजुआना) हुआ जब्त.हिरासत में लिए गए थाईलैंड के यात्री से पटना में पूछताछ.

गया. बिहार गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली. दरअसल गया एयरपोर्ट पर एक यात्री बैग लेकर जा रहा था. तभी कस्टम विभाग के अधिकारियों की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी. कस्टम विभाग के ऑफिसर जब इस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसके बैग की तलाशी तो हैरान रह गए. दरअसल कस्टम के अधिकारियों ने गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री के बैग से 8.8 किलोग्राम मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक बिड्स (मारिजुआना) को जब्त किया है.

वहीं थाईलैंड के यात्री सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वही बरामद ड्रग्स मारिजुआना का अनुमानित मूल्य ₹8 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है. यह कार्रवाई गया एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर की ओर से की गई है. हालांकि थोड़ी देर बाद हिरासत में लिए गए यात्री को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया.

अब तक सबसे बड़ी रिकवरी

बताया जा रहा है कि यात्री सचिन नारायणी थाइलैंड के रहने वाले हैं . उन्हें पटना ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि कस्टम अधिकारियों की तरफ से एयरपोर्ट पर यह सबसे बड़ी रिकवरी है. जानकारी के अनुसार बैंकॉक से थाईलैंड का यात्री 28 दिसंबर की शाम गया एयरपोर्ट पर पहुंचा था. वहीं इस दौरान जब गया एयरपोर्ट पर यात्री के सूटकेस की स्कैनर से तलाशी ली जा रही थी तभी एक संदिग्ध सामग्री देखी गई.

बैग से निकला ड्रग्स

बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर यात्री के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से ड्रग्स निकला. फिलहाल कस्टम ऑफिसर की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, गया एयरपोर्ट पर इतनी पड़ी रिकवरी होना कस्टम विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Tags: Custom Department, Gaya news today, Weird news

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 23:23 IST

Read Full Article at Source