एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मीडिया को करेंगे संबोधित

3 weeks ago

Last Updated:October 03, 2025, 11:04 IST

Air Force Chief AP Singh LIVE: एयरफोर्स चीफ एपी सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा.

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मीडिया को करेंगे संबोधितएयरोफोर्स चीफ एपी सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मीडिया को करेंगे संबोधित.

Air Force Chief AP Singh LIVE: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शुक्रवार 3 अक्टूबर मीडिया को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका यह ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. हालांकि, इससे पहले वह सेनाध्यक्षों संग मीडिया को संबोधित कर चुके है. अगस्त में भी बेंगलुरु के एचएएल में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मारक के 16वें संस्करण के संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बात की थी.

शुक्रवार 11 बजे नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की संबोधित करेंगे. जहां, एयर चीफ विभिन्न रक्षा मुद्दों, खास कर मई 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ चली ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 से 10 मई तक चला था.

क्या होगी बात?

एयर चीफ के इस संबोधन से वायुसेना की रणनीति, तकनीकी सफलताओं और भविष्य की तैयारियों पर भी बात कर सकते हैं. इससे पहले, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 9 अगस्त 2025 को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के मैनेजमेंट अकादमी में 16वीं एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर में संबोधन दिया था.

बेंगलुरू में अनऑफिशियल संबोधन

इस दौरान एयर चीफ ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के कई एयरबेस, रडार और कमांड सेंटरों को क्षतिग्रस्त किया, लेकिन उद्देश्य पूरा होते ही ऑपरेशन समाप्त कर दिया.’ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना को मिली राजनीतिक स्वतंत्रता को सफलता का श्रेय दिया था. लेक्चर में एयर चीफ ने भारत की एयर पावर पर जोर दिया और कहा कि यह ऑपरेशन बालाकोट की ‘भूत’ को दूर करने जैसा था. कार्यक्रम में HAL के चेयरमैन ने भी भारतीय वायुसेना के साथ पार्टनरशिप पर प्रकाश डाला था.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 03, 2025, 09:54 IST

homenation

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मीडिया को करेंगे संबोधित

Read Full Article at Source