Last Updated:August 08, 2025, 16:25 IST
SBI Net Profit : एसबीआई का चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़ गया है. बैंक ने शेयर बाजार को बताया है कि उसे अप्रैल-जून तिमाही में 19 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का फायदा हो गया है.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने चालू वित्वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक में बंपर मुनाफा कूट दिया है. बैंक ने शुक्रवार को अपने तिमाही रिजल्ट सार्वजनिक किए और उसका मुनाफा देखकर एक्सपर्ट भी हैरान रह गए. एसबीआई ने पहली तिमाही में 19 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले वित्तवर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा रहा है.
एसबीआई ने शेयर बाजार दी सूचना में बताया कि उसका चालू वित्तवर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 19,160 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है. बैंक का गत वित्तवर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 17,035 करोड़ रुपये रहा था. भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल कमाई बढ़कर 1,35,342 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,22,688 करोड़ रुपये थी.
ब्याज से कमाए 1.18 लाख करोड़
एसबीआई ने बताया कि पहली तिमाही में बैंक को ब्याज के रूप में ही 1,17,996 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले वित्तवर्ष में इसी तिमाही के दौरान में 1,11,526 करोड़ रुपये रही थी. बैंक का परिचालन लाभ भी सालाना आधार पर 26,449 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,544 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस तरह, देखा जाए तो बैंक ने ब्याज और ऑपरेशनल दोनों तरह से बंपर कमाई की है.
एनपीए घटाने में भी मिली सफलता
परिसंपत्ति गुणवत्ता की बात करें तो बैंक की जून तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल लोन बुक का 1.83 प्रतिशत रह गया है. इससे बैंक के एनपीए में भी बड़ा सुधार हुआ जो एक साल पहले 2.21 प्रतिशत थी. इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी सालाना आधार पर 0.57 प्रतिशत से घटकर 0.47 प्रतिशत हो गया. बैंक ने प्रोविजन के तौर पर रखी राशि को भी पिछले वित्तवर्ष की 3,449 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,759 करोड़ रुपये कर दिया है.
बैंक ने रिजर्व पूंजी भी बढ़ा दी
एसबीआई ने बताया कि आपात स्थिति के लिए रिजर्व पूंजी भी बढ़ा दिया गया है. वित्तवर्ष 2024-25 में इस रिजर्व पूंजी को 13.86 फीसदी से बढ़ाकर 14.63 फीसदी कर दिया है. समेकित आधार पर, SBI समूह का शुद्ध लाभ भी बढ़कर 21,627 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 19,681 करोड़ था. इसमें सालाना 10% की वृद्धि दर्ज की गई है. बैंक की समेकित आय यानी कंसोलिडेट रेवेन्यू भी 1,52,125 करोड़ से बढ़कर 1,66,992 करोड़ रुपये हो गया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 08, 2025, 16:25 IST