ऐश्वर्या राय लड़ेंगी बिहार चुनाव... BJP के इस प्लान से तेजस्वी की नींद गायब?

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 15:44 IST

Bihar Politics: बिहार चुनाव की आहट में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की चर्चा जोरों पर है. ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने की संभावना से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. जानें बीजेपी ने ...और पढ़ें

ऐश्वर्या राय लड़ेंगी बिहार चुनाव... BJP के इस प्लान से तेजस्वी की नींद गायब?

क्या लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय राजनीति में आएंगी?

हाइलाइट्स

ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने की संभावना से बिहार राजनीति गरमाई.बीजेपी ऐश्वर्या राय पर बड़ा दांव लगा सकती है.ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने से महागठबंधन पर असर संभव.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की आहट शुरू होते ही गांव-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर लालू यादव के परिवार की राजनीति के किस्से सबसे ज्यादा हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी यादव के सीएम बनने पर नफा-नुकसान की चर्चा हो रही है. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर हो रही है. लोग एक-दूसरे से पूछ लेते हैं कि ‘का हो, लालू यादव के बड़का बेटवा की औरत का तलाक हुआ?’ बता दें कि अभी तक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय में तलाक नहीं हुआ है. तलाक का मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है. ऐश्वर्या राय का डिवोर्स बेशक नहीं हुआ है, लेकिन वह बिहार पॉलिटिक्स में साल 2020 की तरह साल 2025 में भी वह सबसे ज्यादा हॉट बनकर उभर रही हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या राय इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. तेजस्वी यादव को घेरने के लिए एनडीए ऐश्वर्या राय पर बड़ा दांव लगा सकती है?

लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में हुई थी. लेकिन, एक साल के भीतर ही दोनों के बीच रिश्तों में तनाव आ गए. साल 2020 के चुनाव के कुछ ही समय पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं. इसके कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई, जो अभी तक चल रही है. लेकिन, 2020 की तरह 2025 में भी ऐश्वर्या राय की चुनाव लड़ने की चर्चा फिर से तेज हो गई है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐश्वर्या राय के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

बीजेपी का ऐश्वर्या राय को लेकर प्लान
ऐश्वर्या चुनाव लड़ती हैं तो इसके राजनीतिक मायने काफी बड़े हो सकते हैं. अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो यह बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती हैं. एनडीए के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है, वहीं महागठबंधन को इसका मुकाबला करने के लिए नई रणनीतियां बनानी होंगी. साल 2018 में ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप यादव से हुई थी तो उस समय यह चर्चा जोर शोर से चल रही थी कि वह भविष्य में छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन, वैवाहिक जीवन में तनाव और तेज प्रताप के साथ उनके रिश्ते में आई खटास की खबरों के बाद ऐसी संभावनाएं कमजोर पड़ गईं.

क्या तेजस्वी यादव घिर जाएंगे?
ऐश्वर्या राय अभी भी लालू परिवार का हिस्सा हैं और उनके वैवाहिक संबंधों में तनाव के बावजूद उनके बीजेपी या जेडीयू के साथ जुड़ने की कोई खबर या संकेत नहीं है. हालांकि, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय जेडीयू में हैं. राय सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वह पिछला चुनाव हार गए थे.  पहले कांग्रेस से भी जुड़े थे, लेकिन बाद में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. राय अपने पिता बिहार के जाने-माने नेता दारोगा प्रसाद राय की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

ऐश्वर्या एनडीए में शामिल हों या न हों, इसके बावजूद NDA नेता इस चुनाव में लालू परिवार पर प्रतीकात्मक हमला कर सकते हैं. महिलाओं और ‘परिवारवाद’ को नैरेटिव के तौर पर इस्तेमाल कर लालू परिवार पर हमला पर इस बार जोर से होने वाला है. ऐसे में अगर ऐश्वर्या मैदान में आतीं हैं तो महागठबंधन का गर्दा उड़ना लगभग तय हो जाएगा. एनडीए ऐश्वर्या के बहाने बिहार में महिला मतदाता, जो लगभग 48% हैं उस पर नजर रखेगी.

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

April 01, 2025, 15:44 IST

homebihar

ऐश्वर्या राय लड़ेंगी बिहार चुनाव... BJP के इस प्लान से तेजस्वी की नींद गायब?

Read Full Article at Source