Last Updated:February 27, 2025, 18:19 IST
Bodybuilding: नीरव मुंगरा ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 125 किग्रा वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया. 22 साल के नीरव ने 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की तैया...और पढ़ें

नीरव मुंगरा ने बनाया रिकॉर्ड
जामनगर को क्रिकेट का काशी कहा जाता है, लेकिन अब यहां के युवा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं हैं. वे अन्य खेलों में भी खुद को साबित कर रहे हैं. इसी कड़ी में जामनगर के अलीयाबाड़ा गांव के नीरव मुंगरा ने पावरलिफ्टिंग में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाया दम
पंजाब में आयोजित पावरलिफ्टिंग इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नीरव मुंगरा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अंडर-59 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने 125 किलोग्राम वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया. इस प्रतियोगिता में देशभर से 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन नीरव ने अपनी ताकत और मेहनत से सबसे आगे रहते हुए 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
6 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
इस श्रेणी में बेंच प्रेस का पिछला रिकॉर्ड 120 किलोग्राम का था, जिसे नीरव ने 125 किलोग्राम वजन उठाकर इतिहास बना दिया. उनकी इस शानदार उपलब्धि से जामनगर और गुजरात का नाम पूरे देश में रोशन हो गया. इस जीत के बाद नीरव ने कहा, “22 साल की उम्र में यह उपलब्धि मेरे लिए अनमोल है.”
पढ़ाई और मेहनत दोनों में आगे
नीरव डी.फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वे पिछले चार वर्षों से पावरलिफ्टिंग में भी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. वे रोजाना 4 से 5 घंटे तक कड़ी प्रैक्टिस करते हैं और अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेंगे आगे
राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बाद नीरव का अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए पदक जीतना है. उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में देश के लिए गौरव लाने की पूरी कोशिश करेंगे. जामनगर के इस युवा ने दिखा दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
First Published :
February 27, 2025, 18:19 IST