Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 19, 2025, 10:44 IST
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी अस्पताल में पीएम केयर के तहत मिला ऑक्सीजन प्लांट एक साल से बंद है. सर्विस न होने से अस्पताल को हर महीने 750 सिलेंडर खरीदने पड़ रहे हैं.

पीएम केयर के तहत जोनल अस्पताल मंडी को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी थी.
हाइलाइट्स
मंडी अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट एक साल से बंद है.हर महीने 750 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने पड़ रहे हैं.ठेकेदार की देरी से प्लांट की सर्विस नहीं हो पाई.मंडी. हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में केंद्र सरकार ने पीएम केयर के तहत जोनल अस्पताल मंडी को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी थी, लेकिन पिछले एक साल से यह प्लांट बंद पड़ा है. इसका कारण है समय पर सर्विस न हो पाना. पीएम केयर के तहत लगे इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है. यह प्लांट पूरे अस्पताल को पाइपलाइन के माध्यम से मरीजों के बिस्तर तक ऑक्सीजन पहुंचाता है. इसमें दो कम्प्रेशर लगे हैं जो रोटेशन में काम करते हैं. इनकी सर्विस पिछले एक साल से नहीं हुई है, जिससे प्लांट बंद पड़ा है.
जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने बताया कि प्लांट की सर्विस के लिए 3 लाख 52 हजार का बजट मिल चुका है. करीब 5 महीने पहले यह राशि पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल विंग को ट्रांसफर कर दी गई थी और वहां से इसका टेंडर भी हो चुका है. लेकिन ठेकेदार समय पर काम नहीं कर रहा है, जिससे प्लांट अभी तक चालू नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों से संपर्क किया गया है और उन्होंने जल्द ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया है.
डॉ. वर्मा ने बताया कि प्लांट बंद होने के कारण हर महीने बाजार से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने पड़ रहे हैं. पहले हर महीने 40 से 50 सिलेंडर खरीदने पड़ते थे, लेकिन अब 750 सिलेंडर खरीदने पड़ रहे हैं. इससे अस्पताल प्रबंधन को हर महीने 2 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. प्लांट शुरू हो जाने से इस खर्चे की बचत होगी.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 19, 2025, 10:44 IST