ऑपरेशन सिंदूर: 1.28 AM से 1.51 AM... उन 23 मिनटों में क्या हुआ? पूरी टाइमलाइन

3 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 03:35 IST

Indian Army Operation Sindoor: भारतीय सेना ने रात के 1.28 बजे X पर पोस्ट किया, 'रेडी टू स्ट्राइक, ट्रेन्ड टू विन'. अगले 23 मिनटों में POK और पाकिस्तान में 9 जगहों पर टारगेटेड स्ट्राइक की गई. 1.51 AM पर आर्मी ने...और पढ़ें

 1.28 AM से 1.51 AM... उन 23 मिनटों में क्या हुआ? पूरी टाइमलाइन

भारतीय सेना ने 9 ठिकानों को निशाना बनाया. (Pics : Indian Army)

नई दिल्ली: बुधवार तड़के भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. आर्मी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक और सीमित हमले किए. यह कार्रवाई पूरी तरह गैर-उकसावे वाली रही और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. हमला उन जगहों पर हुआ जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी. सेना के X हैंडल पर जाएं तो यह ऑपरेशन महज 23 मिनटों में अंजाम दिया गया. 1.28 बजे से लेकर 1.51 बजे के बीच पाकिस्तान में कई जगह धमाके हुए. आखिर सेना ने 1.51 पर पुष्टि की कि पहलगाम आतंकी हमले में ‘न्याय पूरा हुआ.’ नीचे देखें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की टाइमलाइन.

1.28 AM:  इंडियन आर्मी की ऑफिशियल हैंडल ADGPI ने ट्वीट किया: प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः यानी प्रहार के लिए तत्पर, विजय के लिए प्रशिक्षित. यह ऑपरेशन की शुरुआत का संकेत था.

“प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx

— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025

1.28 AM से 1.51 AM के बीच पाकिस्तान के कई हिस्सों में जोरदार धमाके हुए. खासकर मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में स्थानीय लोगों ने ग्रिड स्टेशनों पर मिसाइल हमलों की बात कही. पूरे पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

1.51 AM: सेना ने दूसरा ट्वीट किया: #PahalgamTerrorAttack Justice is Served. Jai Hind यानी अब इंसाफ हो चुका है.

#PahalgamTerrorAttack

Justice is Served.

Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA

— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025

अमेरिका को कर दी गई खबर

इस बीच भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों की पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहने की खबर आई. सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिव कर दिया गया. इस बीच, NSA अजित डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को कार्रवाई की जानकारी दी. वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की. अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमें अभी इस बारे में जानकारी मिली है, उम्मीद करता हूं कि यह लड़ाई जल्द खत्म होगी.’ वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

भारत माता की जय! बोले राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत माता की जय! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी यही ट्वीट किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, जय हिंद, जय हिंद की सेना! आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले, Jai Hind! ऑपरेशन सिंदूर का मकसद साफ है- आतंकी ठिकानों को खत्म करना और यह संदेश देना कि भारत पर हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह पूरी कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई है जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. भारत ने साफ कर दिया था कि जवाब जरूर मिलेगा और आज वही हुआ.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: 1.28 AM से 1.51 AM... उन 23 मिनटों में क्या हुआ? पूरी टाइमलाइन

Read Full Article at Source