Last Updated:October 04, 2025, 10:25 IST
Ajay Rai vs Abhishek Singhvi: ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा करने वाले कांग्रेस नेता अजय राय घिरते हुए नजर आ रहे हैं. पहले भारतीय जनता पार्टी ने और अब अपने ही पार्टी के नेता के जवाब से घिर गए हैं. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस में पड़ी दरार? (फाइल फोटो)Operation Sindoor News: ऑपरेशन सिंदूर पर शक जाहिर करने वाले कांग्रेस नेता अजय राय घिरते आ रहे हैं. शुक्रवार को एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और सीडीएस उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने बयान पर पाकिस्तान को लताड़ा था. उन्होंने पाकिस्तान के करारी हार का पोल खोला था. उनके संबोधन के बाद कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा था कि ‘कुछ तो गड़बड़’ है. दरअसल, उन्होंने एयर चीफ मार्शल और सीडीएस के बयान को विरोधाभासी बताया था. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमला करते हुए उनको सेना के मनोबल गिराने का आरोप लगाया था. लेकिन, अब अजय राय अपनी पार्टी के नेता से घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर सेना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट किया है.
सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा करने वाले अजय राय अपनी ही पार्टी के नेता के बयान से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधवी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पाकिस्तान को जोरदार तमाचा मारा है, चोट तो ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा करने वाले भारतीयों को भी लगी होगी. दरअसल, सिंघवी ने लिखा, ‘भारतीय तथ्य पाकिस्तानी दुष्प्रचार से ज्यादा ज़ोरदार हैं. जैसा कि भारतीय वायुसेना प्रमुख ने पुष्टि की है, पाकिस्तान के ‘शीर्ष हथियार’ F-16 और JF-17 उनके झूठे बयानों से भी तेजी से गिरे. जब भारत उड़ान भरता है, तो झूठ जमीन पर गिर जाता है!’ सिंघवी के इस पोस्ट से तो अजय राय के सवाल भी बिखर कर गिर गए होंगे.
क्या बोले एयर चीफ मार्शल
एयरफोर्स के 93वें स्थापना दिवस पर वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान का पोल खोल दिया था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई एयरफील्ड और एसेस्ट्स का नुकसान हुआ. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक उनके 3 हैंगर और टारमेक को निशाना बनाया. हमने 6-7 एयरक्राफ्ट को मार गिराया, जो कि उन जगह पर मौजूद थे. इसमें J-130 और F-16 हो सकते है. साथ ही हमनें एक लॉन्ग रेंज स्ट्राइक में पाकिस्तान के 5 हाईटेक फाइटर मार गिराए हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी का एक्स पर पोस्ट.
अजय राय ने क्या कहा?
शुक्रवार को वायुसेना अध्यक्ष और थल सेनाध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की फजीहत की पोल खोली. हालांकि, सेनाध्यक्षों के बयान के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा कर दिए. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर पर सफाई दी जा रही है. इससे साबित होता है कि कुछ तो गड़बड़ है. इनके तमाम आला अधिकारी भी अलग-अलग बयान देते हैं. जो दर्शाता है कि अंदर कुछ बहुत गंभीर चल रहा है. प्रधानमंत्री को देश के लोगों के सामने सब कुछ साफ कर देना चाहिए.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2025, 10:21 IST

1 month ago
