ऑफिस में दोस्त को प्रमोशन मिला तो देखा नहीं गया, पानी की बोतल में चुपके से जहर डाल दिया और फिर..

1 month ago

Promotion Dispute: दफ्तरों में काम के दौरान कर्मचारी से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाते हैं. इसी कड़ी में ब्राजील के गोइस स्टेट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी सहकर्मी को जहर देकर मारने की कोशिश की. आरोप है कि प्रमोशन को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने अपनी सहयोगी की पानी की बोतल में जहरीला पदार्थ मिला दिया. इसके बाद तो बवाल मच गया है.

असल में एक ब्राजीली मीडिया आउटलेट के मुताबिक यह घटना अभी कुछ ही समय पहले की है जो अबाडिया डी गोइस नामक कस्बे के एक कपड़ा फैक्ट्री में हुई. पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय आरोपी महिला सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता की पानी की बोतल के साथ छेड़छाड़ करती नजर आई. पीड़िता ने जैसे ही पानी पिया. उसे गले में जलन महसूस हुई और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि उसने एक बेहद खतरनाक केमिकल का सेवन किया था जो अधिक मात्रा में जानलेवा साबित हो सकता था.

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर
जांच में पता चला कि आरोपी और पीड़िता पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन जब पीड़िता को प्रमोशन मिला तो आरोपी को यह अनुचित लगा और दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इसी दौरान आरोपी ने कंपनी के एक प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर वहां से जहरीला रसायन चुरा लिया.

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने 27 फरवरी को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि यह हरकत उसने गुस्से में की थी. अब उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जा रहा है जिसमें 6 से 20 साल की सजा हो सकती है. यह घटना पिछले साल की एक घटना से मिलती जुलती है, जब एक महिला ने अपनी गर्भवती सहकर्मी को जहर देकर छुट्टी पर जाने से रोकने की कोशिश की थी.

Read Full Article at Source