ओसामा बिन लादेन को मारने वाली टीम को ओबामा ने क्यों गिफ्ट किया था इंचटेप? दिलचस्प है ये कहानी

1 month ago

Osama Bin Laden killing: अमेरिका के बुद्धजीवी, पुराने फौजी या पूर्व राष्ट्रपति सब अपने पेट में एक से बढ़कर एक राज छिपाए बैठे हैं. यूं तो दुनिया का चलन है कि जिम्मेदार पद पर बैठे लोग कार्यकाल के दौरान या फिर ऑपरेशन पूरा होने तक मुंह सिलकर बैठे रहते हैं. इस तरह वो वर्क प्लेस कोड ऑफ कंटक्ट का पालन करते हैं लेकिन रिटायरमेंट के बाद वही अधिकारी अपनी किताब और ब्लॉग में ऐसे-ऐसे धमाके करते हैं कि बड़े से बड़े लोग भी भौचक्के रह जाते हैं. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस स्थिति कक्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने पाकिस्तान में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर ऑपरेशन ऐबटाबाद की लाइव वीडियो फीड देखी थी. हालांकि उस फीड में ऑडियो नहीं था. 

बॉब वुडवर्ड का दावा

'द वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर लेखक और पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने सबूतों के साथ दावा किया कि ओसामा बिन लादेन को जिस रात पाकिस्तान में निपटाया गया था, उस समय 'व्हाइट हाउस' के सिचुएशन रूम में,  प्रेसिडेंट बराक ओबामा और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने एक साथ वो वीडियो फीड देखी थी. जिसमें 2 मई को ओसामा की किलिंग से जुड़े सीक्रेट अमेरिकी ऑपरेशन के तमाम अज्ञात पहलुओं के बारे में बताया गया था.

इंच टेप का आइडिया

वुडवर्ड ने ये भी लिखा कि कैसे नेवी सील द्वारा लादेन को मार गिराए जाने के बाद उसकी हाइट यानी लंबाई मापी गई थी. दरअसल जब बिन लादेन की लाश रखी गई थी, तो नेवी सील में से एक कमांडो को उसकी हाइट की तुलना करने के लिए उसके बगल में लेटने के लिए कहा गया था. 

वुडवर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वो सील कमांडो 6 फीट लंबा था. ओबामा को ऑपरेशन के कामयाब होने की खबर देने के बाद, ओबामा ने अपने सलाहकारों की ओर रुख किया और कहा,  'हमने इस ऑपरेशन के लिए 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हेलीकॉप्टर दांव पर लगा दिया. क्या हम इंच टेप खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते? 

वुडवर्ड ने लिखते हैं कि अबू अहमद अल-कुवैती (एक पाकिस्तानी कोड नेम) जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने बिन लादेन के मुख्य संदेशवाहक के रूप में ट्रेस किया. उस लीड को कई बार क्रॉस चेक यानी वेरिफाई किया. उसी दौरान उसकी एक पुराने दोस्त के हुई टेलीफोनिक बातचीत रिकॉर्ड हुई इस तरह अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और नेवी सील कमांडोज ने ओसामा का उसी बिल में काम तमाम कर दिया जो एबटाबाद की उस तीन मंजिला इमारत की आड़ में छिपकर जिंदगी के बाकी दिन काट रहा था.

ये भी पढ़ें- Osama bin Laden: बिन लादेन के अंतिम पलों के वो राज जो बराक ओबामा की किताब से खुले

'अ प्रॉमिस्ड लैंड' 

इस ऑपरेशन का जिक्र तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी अपनी बॉयोग्राफी 'अ प्रॉमिस्ड लैंड' में किया था. ओबामा ने अपनी किताब में लिखा, 'अमेरिका में हुए 9/11 की 9वीं बरसी से ठीक एक दिन पहले CIA के डायरेक्टर लियोन पनेटा और उनके नंबर टू माइक मॉरेल ने उनसे मुलाकात के लिए अप्वाइन्टमेंट मांगा तो मैंने फौरन बुलाया. मीटिंग में लियोन ने कहा- 'मिस्टर प्रेसिंडेंट, ओसामा बिन लादेन के बारे में हमें बहुत शुरुआती जानकारी मिली है. इसके बाद व्हाइट हॉउस में इस ऑपरेशन का ताना बाना बुना गया था.' 

ये भी पढ़ें- बिक जाएंगे या नीलाम होंगे PAK के सारे एटम बम, छाती ठोककर कह रहे पाकिस्तानियों की बातों में दम तो है

Read Full Article at Source