कंधे पर बाइडन का हाथ, मोदी के सामने हंसकर झुके ट्रूडो... भारत का दमखम तो देखिए

1 week ago

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच दुश्मनी की तलवार खींच गई है. जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम की वजह से दोनों देशों के रिश्तों पर बर्फ जम गई है. जस्टिन ट्रूडो अपनी कुर्सी की खातिर बार-बार भारत से पंगा ले रहे हैं. पर भारत कम दमखम के आगे उनके तेवर नरम होते दिख रहे हैं. यही वजह है कि जब पीएम मोदी से जस्टिन ट्रूडो की नजर मिली तो वह झुककर मुस्कुराते नजर आए. जी हां, ब्राजील के रियो डी जनेरियो में G20 समिट में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दिलचस्प है कि भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच यह मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत करते दिखाई दिए.

दरअसल, जी20 समिट से जो तस्वीर सामने आई है, वह भारत के ग्लोबल दमखम को दिखाती है. जी20 समिट के फोटो में सेंटर में जो बाइडन के साथ पीएम मोदी दिख रहे हैं. जी20 के ट्रेडिशनल फैमिली फोटो सेशन में पीएम मोदी, जो बाइडन और जस्टिन ट्रूडो दुनिया की बाकी हस्तियों के साथ एक साथ दिखे. इस दौरान पीएम मोदी हंसते हुए दिखाई दे रहे थे, ट्रूडो मुस्कुरा रहे थे और बाइडेन दोनों से बातचीत कर रहे थे. फोटो में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी के कंधे पर जो बाइडन का हाथ है और जस्टिन ट्रूडो इस दौरान पीएम मोदी की तरफ झुककर मुस्कुरा रहे हैं. यह तस्वीर अपने आप में भारत के ग्लोबल कद को बयां करती है.

पीएम मोदी के सामने ट्रूडो के नरम तेवर
यही वजह है कि तनावपूर्ण रिश्ते होने के बावजूद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इग्नोर नहीं कर पाए. खुद झुककर पीएम मोदी से मुस्कुराकर बात करते दिखे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी को इज्जत देते हैं और भारत की अहमियत को समझते हैं, उससे जस्टिन ट्रूडो भी वाकिफ हैं. यही वजह है कि जस्टिन ट्रूडो का पीएम मोदी के सामने जी20 के मंच पर नरम और अलग तेवर दिखा. जी20 के फैमिली फोटो में एक चीज और गौर करने वाली है. इस तस्वीर में पीएम मोदी जो बाइडन के करीब सेंटर में दिख रहे हैं, मगर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग काफी किनारे में खड़े हैं.

कहां क्लिक हुई यह फोटो
पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत दुनियाभर के नेता रियो के शानदार म्यूजियम ऑफ मॉर्डन आर्ट में रेड कार्पेट पर चलकर ग्रुप फोटो के लिए पहुंचे. ब्राजील के खूबसूरत शहर के शुगरलोफ माउंटेन की पृष्ठभूमि में पोज देने के लिए वे मंच पर पहुंचे, बातचीत की और मजाक भी किया. बस इसी एक पल में जी20 की आधिकारिक फैमिली फोटो खींच ली गई.

रिश्तों में तल्खी के बीच आई यह फोटो
यह ग्रुप फोटो ऐसे समय में लिया गया है, जब भारत और कनाडा के रिश्तों में पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर खटास आ गई है. इस हत्या के लिए कनाडा ने भारत पर शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने इन आरोपों को “बेतुका” बताते हुए खारिज कर दिया है और ट्रूडो पर खालिस्तानियों को पनाह देने का आरोप लगाया है. भारत ने कहा है कि ये लोग न सिर्फ भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं बल्कि कनाडा में हिंदुओं पर हमले भी कर रहे हैं. हाल के दिनों में कनाडा के मंदिरों में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जानबूझकर किए गए हमले’ की निंदा करते हुए बयान जारी किया था.

Tags: Canada, Canada News, Joe Biden, Justin Trudeau, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 07:52 IST

Read Full Article at Source