कठुआ एनकाउंटर: अब तक तीन दहशतगर्दों का सफाया, 3 जवानों का परम बलिदान

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 00:00 IST

Kathua Encounter News: कठुआ जिले के जुथाना में सुरक्षाबलों और आतंक‍ियों के बीच एनकाउंटर जारी है. अभी तक तीन आतंकवादियों के मारे गिराए जाने की खबर है.

 अब तक तीन दहशतगर्दों का सफाया, 3 जवानों का परम बलिदान

कठुआ में एनकाउंटर (Spot Visuals Deferred By Time)

हाइलाइट्स

जम्मू डिविजन के कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.जुथाना इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.कठुआ में पिछले चार दिन से आतंकियों को चुन-चुनकर निपटा रही सेना.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी. जुथाना इलाके के सुफैन गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ चल रही है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. तीन जवान शहीद हुए हैं और इतने ही जख्मी हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

कठुआ में पिछले चार दिन से आतंकवाद रोधी अभियान बड़े स्तर पर जारी है. यह मुठभेड़ आज सुबह उस समय हुई जब राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में सुरक्षाबलों का सामना आतंकवादियों से हुआ. यह जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाले स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.

जम्मू कश्मीर के कठुआ में तीन आतंकी ढेर#jammukashmirnews #breakingnews #terroristkilled pic.twitter.com/HkC3FhKhDl

— News18 India (@News18India) March 27, 2025

माना जा रहा है कि ये आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं जो रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में आधे घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद भाग निकला था. पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने पाकिस्तानी सीमा के पास सान्याल गांव में एक पौधशाला में आतंवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया था.

ड्रोन, हेलीकॉप्टर, खोजी कुत्तों की मदद से तलाश

सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाकों में कई किलोमीटर तक आतंकवादियों की खोज में अभियान जारी है. तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ के जवान इस अभियान में जुटे हैं और हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.

माना जा रहा है कि शनिवार को ये आतंकवादी या तो नाले के रास्ते या सीमा पार से बनाई गई नयी सुरंग के जरिए भारत की सीमा में दाखिल हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने विशेष रूप से बिलावर जंगल की ओर जाने वाले मार्गों पर तलाश अभियान बढ़ाया और आतंकवादियों का पता लगाने में सफल रहे.

सोमवार को तलाशी दलों को हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम4 कार्बाइन की चार मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ‘ट्रैकसूट’, खाने-पीने के कई पैकेट और ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ बनाने के लिए सामग्री से भरे अलग-अलग पॉलीथीन बैग मिले. पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात कठुआ में डेरा डाले हुए हैं और पिछले चार दिन से जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी की मौजूदगी में आतंकवाद रोधी अभियान का नेतृत्व करते देखे गए.

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

March 27, 2025, 18:33 IST

homenation

कठुआ एनकाउंटर: अब तक तीन दहशतगर्दों का सफाया, 3 जवानों का परम बलिदान

Read Full Article at Source